Happy Kiss Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics: वेलेंटाइन वीक के सांतवें दिन किस डे मनाया जाता है यानि 13 फरवरी। यह दिन उनलोगों के लिए खास होता है जो रिलेशनशिप में होते हैं। किस अपने दिल की बात बताने का एक बेहतरीन तरीका होता है। इससे आप अपनी भावनाओं को बिना बोले व्यक्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं किस डे को स्पेशल बनाने के लिए आप पहले से ही अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। उनके लिए उनके पसंद के जगह पर डेट प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स भी दें। इतना ही नहीं आप उन्हें सोशल मीडिया के जरिए किस डे के मैसेज और कोट्स भी भेज सकते हैं और अपने दिल की बात बता सकते हैं।

Happy Kiss Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Photos, Messages, Shayari:

1. मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है…
हैप्पी किस डे

2. एक शमा अंधेरे में जलाए रखना,
सुबह होने को है माहौल बनाए रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुजरे,
हर गली को फूलों से सजाए रखना..
हैप्पी किस डे

3. जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखे बंद
तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते हैं
हैप्पी किस डे

4. उनके होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं
हैप्पी किस डे

Live Blog

14:45 (IST)13 Feb 2020
किस डे के लिए खास मैसेज

जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखे बंद
तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते हैं
हैप्पी किस डे

14:11 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day 2020: हर किस कुछ कहता है

चीक किस: यानी गाल पर किस करना। यह भी उस शख्स को यह बताने की कोशिश है कि उसका आपके जीवन में कितना महत्व है और आप उससे कितना स्नेह रखते हैं।

13:39 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day: अपने प्यार को इस मैसेज के जरिए करें किस डे विश

उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है...
Happy Kiss Day

13:03 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day: पार्टनर से शेयर करें ये कोट्स

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो
Happy Kiss Day

12:34 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day: इस मैसेज के जरिए अपने दिल की बात बताएं

हर रोज तुझे Pyaar करूं
हर रोज तुझे Yaad करूं
हर रोज तुझे Miss करूं
और
आज के दिन में तुझे Kiss करूं
Happy Kiss Day

11:12 (IST)13 Feb 2020
सेहत के लिए भी अच्छा है किस करना

क्या आप जानते हैं एक किस आपके स्वास्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है। महज़ 10 सैकेंड की किस में 80 मिलियन बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं। इन्हें बैक्टीरिया आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, जिनसे न सिर्फ इम्यून सिस्टम को बढ़ावा मिलता है, बल्कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है। 

10:43 (IST)13 Feb 2020
किस डे क्यों मनाया जाता है

साहित्यकारों का मानना है कि चुंबन दिल को फिर से जवान बना देता है और दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटा देता है। चुंबन में एक अनिर्दिष्ट शक्ति होती है, और अगर बिना रुके लंबे समय तक किस किया जाए तो यह व्यक्ति की मनोदशा को भी सुधार सकता है। इसीलिए वैलेंटाइन वीक में किस डे का बड़ा महत्व है। एक शोध में पाया गया कि जो कपल्स नियमित रूप से एक-दूसरे को चूमते हैं, वे पांच साल अधिक जीवित रहते हैं। 

10:18 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day 2020: जानिए हाथों पर किस करने का क्या मतलब है

हाथों पर किस: इसके जरिए आप यह बताते हैं आप उस शख्स के प्रति कितने समर्पित हैं। उसका कितना सम्मान करते हैं।

09:54 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी किस डे

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे

09:54 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी किस डे

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे

09:29 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी किस डे

सबसे मीठा चुम्मन: सिर पर;
सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर;
सबसे रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर;
और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
"डर के आगे जीत है"
हैप्पी किस डे

08:53 (IST)13 Feb 2020
किस डे पर भेजें ये मैसेज

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.
हैप्पी किस डे

08:38 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी किस डे

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो।
हैप्पी किस डे

21:13 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे: अपने प्यार को भेजें ये संदेश

हम करते हैं कितना मिस
आपको, आप भी हमे थोड़ा
मिस करो.. क्या हम ही चुमते
रहेंगे सदा.. आप भी हमें
किस तो करो।

21:12 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे: अपने प्यार को भेजें ये संदेश

हम करते हैं कितना मिस
आपको, आप भी हमे थोड़ा
मिस करो.. क्या हम ही चुमते
रहेंगे सदा.. आप भी हमें
किस तो करो।

18:22 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.
हैप्पी किस डे

17:19 (IST)12 Feb 2020
किस डे पर शेयर करें ये कोट्स

मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है...
हैप्पी किस डे

17:18 (IST)12 Feb 2020
Happy Kiss Day 2020: किसी खास से करें ये कोट्स शेयर

We get heat from the sun,
We get water from rain,
We breathe through air,
And sweet kiss energize the relationship.
HAPPY KISS DAY

17:16 (IST)12 Feb 2020
किस डे के मौके पर शेयर करें ये कोट्स

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे

17:16 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है,
बात यह मेरी नहीं दिल की रमाईश है
हैप्पी किस डे