Happy Kiss Day 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Photos, Messages, Shayari: 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। वेलेंटाइन वीक का यह आखिरी दिन होता है। कपल्स इस दिन एक-दूसरे से अपने दिल की बात खुलकर कहते हैं। किस अपने अंदर के प्यार को दिखाने का बेहतरीन तरीका होता है। इस दिन को और खास बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और सरप्राइज भी प्लान करते हैं। इसके अलावा किस डे के मौके पर कपल्स आपस में अपनी सारी फिलिंग्स भी शेयर करते हैं। इस किस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं।

Happy Kiss Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics, Wallpapers

1. आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाउंगा,
खुशबू बनकर फिजाओं में बिखर जाउंगा,
भूलना चाहो तो सांसों को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा
हैप्पी किस डे

2. मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो।
हैप्पी किस डे

3. किसी भी मिस को तब
तक किस न करो,
जब तक मिस आपको
किस न करें,
अगर मिस आपको किस
करे, तो उसे इतनी किस करो
कि वो किसी और को
मिस न करें।
हैप्पी किस डे

4. ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे।।
हैप्पी किस डे

5. सबसे मीठा चुम्मन: सिर पर;
सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर;
सबसे रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर;
और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
“डर के आगे जीत है”
हैप्पी किस डे

6. तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.
हैप्पी किस डे

7. काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे

Live Blog

14:47 (IST)13 Feb 2020
किस डे के स्पेशल मौके पर अपने पार्टनर से शेयर करें ये मैसेज

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए

14:11 (IST)13 Feb 2020
किस करके कई लोग जताते हैं प्यार

भले ही आज भी कई लोग किस के नाम से दूर भागते हैं, लेकिन  लोग किस कर के अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसलिए किस डे अपना प्यार जताने और बढ़ाने का जरिया बनता है, वहीं यह दिन कई लोगों के लिए उनकी लव लाइफ की तरफ पहला कदम भी बनता है. लोगों को इस दिन को सेलिब्रेट करने की भी एक कला होनी चाहिए. किसी भी रिश्तों को जताने और निभाने का लोगों का अपना अंदाज होता है. इसलिए लोग किस डे में भी अपने प्यार को अपने अंदाज में जताते हैं.

13:39 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day: किस डे के लिए यहां से लें मैसेज और कोट्स

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

13:03 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day: किस डे के लिए शानदार मैसेज

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे
Happy Kiss Day

12:34 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day: किस डे के लिए बेहतरीन कोट्स

जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखे बंद
तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुकालात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते हैं
Happy Kiss Day

11:12 (IST)13 Feb 2020
किस डे क्यों मनाया जाता है

साहित्यकारों का मानना है कि चुंबन दिल को फिर से जवान बना देता है और दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटा देता है। चुंबन में एक अनिर्दिष्ट शक्ति होती है, और अगर बिना रुके लंबे समय तक किस किया जाए तो यह व्यक्ति की मनोदशा को भी सुधार सकता है। इसीलिए वैलेंटाइन वीक में किस डे का बड़ा महत्व है। एक शोध में पाया गया कि जो कपल्स नियमित रूप से एक-दूसरे को चूमते हैं, वे पांच साल अधिक जीवित रहते हैं।

10:42 (IST)13 Feb 2020
सेहत के लिए भी अच्छा है किस करना

क्या आप जानते हैं एक किस आपके स्वास्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है। महज़ 10 सैकेंड की किस में 80 मिलियन बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं। इन्हें बैक्टीरिया आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, जिनसे न सिर्फ इम्यून सिस्टम को बढ़ावा मिलता है, बल्कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है। 

10:18 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day 2020: हर किस कुछ कहता है

चीक किस: यानी गाल पर किस करना। यह भी उस शख्स को यह बताने की कोशिश है कि उसका आपके जीवन में कितना महत्व है और आप उससे कितना स्नेह रखते हैं।

09:54 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी किस डे

सबसे मीठा चुम्मन: सिर पर;
सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर;
सबसे रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर;
और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
"डर के आगे जीत है"
हैप्पी किस डे

09:29 (IST)13 Feb 2020
किस डे पर शेयर करें ये मैसेज

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे

08:53 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी किस डे: शेयर करें ये मैसेज और बताएं अपने दिल की बात

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे।।
हैप्पी किस डे

08:24 (IST)13 Feb 2020
किस डे पर अपने प्यार से शेयर करें ये मैसेज

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाउंगा,
खुशबू बनकर फिजाओं में बिखर जाउंगा,
भूलना चाहो तो सांसों को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा
हैप्पी किस डे

08:02 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day Best Funny Messages & Quotes

सबसे मीठा चुम्मन: सिर पर;
सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर;
सबसे रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर;
और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
"डर के आगे जीत है"
हैप्पी किस डे

07:30 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day Best Quotes

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.
हैप्पी किस डे

06:57 (IST)13 Feb 2020
Happy Kiss Day Best Quotes

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे