Happy Kiss Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Photos, Status, Greetings: किस डे वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन होता है। यह 13 फरवरी को हर साल वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन पर, कपल्स किस के जरिए एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं और उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं। यदि आपका भी पार्टनर है और आप भी रिलेशनशिप में हैं तो अपने प्यार को एक्सप्रेस करने का यह एक खास दिन होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए कोशिश करें कि अपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं। इसके अलावा सरप्राइज जरूर प्लान करें क्योंकि सरप्राइज किसी भी दिन को यादगार बना देता है।

अपने पार्टनर को किस करना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका होता है। काम में व्यस्त होने के कारण लोग अपने प्यार से अपने दिल की बात नहीं बता पाते हैं, ऐसे में किस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर करें। साथ ही उन्हें स्पेशल फील कराने की सारी कोशिश भी करें-

1. तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।।
हैप्पी किस डे

2. हम करते हैं कितना मिस
आपको, आप भी हमे थोड़ा
मिस करो.. क्या हम ही चुमते
रहेंगे सदा.. आप भी हमें
किस तो करो।
हैप्पी किस डे

3. जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नही पाती
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं।।
हैप्पी किस डे

4. है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो
हैप्पी किस डे

5. Kiss की कोई भाषा नहीं होती..
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती..
आज कर लो मुझे Kiss..
क्यूँकि कर रहा हु, में तुझे बहुत Miss..
हैप्पी किस डे

6. हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरों से नजरे मिलाती है….
चूम कर मेरे लबों को वो फिर सीने से लग जाती है…
हैप्पी किस डे

Live Blog

21:10 (IST)12 Feb 2020
किस डे के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज

मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है...
हैप्पी किस डे

18:23 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

सबसे मीठा चुम्मन: सिर पर;
सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर;
सबसे रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर;
और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
"डर के आगे जीत है"
हैप्पी किस डे

17:11 (IST)12 Feb 2020
Happy Kiss Day 2020: अपने खास को भेजिए ये कोट्स

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।।
हैप्पी किस डे

15:57 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

हम करते है कितना मिस
आपको, आप भी हमे थोड़ा
मिस करो.. क्या हम ही चुमते
रहेंगे सदा.. आप भी हमें
किस तो करो।
हैप्पी किस डे

15:11 (IST)12 Feb 2020
किस डे के लिए बेहतरीन मैसेज यहां से करें शेयर

चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है, 
बात यह मेरी नहीं दिल की रमाईश है
हैप्पी किस डे

14:08 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।।
हैप्पी किस डे

13:20 (IST)12 Feb 2020
Kiss Day 2020: कैसे करें किस - 

किस आपके साथी के प्रति आपके व्यवहार और भावनाओं का प्रतीक होता है, इसलिए पहला किस जितना सौम्य हो उतना ही आपके संबंधों में निखार आएगा। पहले किस के दौरान ड्राई किस किया जाए तो बेहतर होगा, इसके अलावा बंद मुंह से बिना जीभ टच कि‍ए किस करने से यह मैसेज जाता है कि आप अपने साथी की बहुत परवाह करते हैं।

13:19 (IST)12 Feb 2020
किस करने से पहले जरूर जानिए यह टिप्स

1. अगर आप मिलते ही किस करने को लेकर असहज हो रहे हैं, तो कोई बात नहीं। मुलाकात के दौरान एक-दूसरे को सहज फील करने में मदद करें और आपसी अंडरस्टेंडिंग बनाएं। मुलाकात खत्म होने तक किस करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं। 
2.  जब प्रेमी मुलाकात खत्म करके अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हों तो किस करने का बेहतरीन समय होता है, इसे 'गुडबाय किस' कहते हैं। पहली बार किस करने का इससे बेहतर बहाना दूसरा और कोई नहीं हो सकता।
3.  यदि आप पहला किस पहली मुलाकात में ही कर रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपने अपने साथी के साथ मुलाकात का भरपूर मजा लिया।

13:16 (IST)12 Feb 2020
Happy kiss day 2019: किस से पहले भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, नाराज हो सकता है पार्टनर

- लहसुन
- एल्कोहल
- गम और मिंट
- कॉफी
- सेब

13:14 (IST)12 Feb 2020
Kiss Day 2020 Date: किस डे कब है

वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। कपल्स हर रोज कोई न कोई डे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। बहरहाल, 13 फरवरी को किस डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को बेहतर बनाने के लिए आप भी कुछ प्लान किए होंगे। लेकिन आपको पता है कुछ फूड्स आपके किस डे को बेकार बना सकते हैं।

13:13 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
हैप्पी किस डे

13:13 (IST)12 Feb 2020
हैप्पी किस डे

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
हैप्पी किस डे