किस डे बहुत रोमांटिक दिन होता है। युवाओं को खासकर इस दिन का इंतजार होता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस करके इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन किसी का पार्टनर उससे नाराज है तो एक छोटा सा किस भी आपके पार्टनर के दिल को पिघला सकता है क्योंकि किसी के प्रति अपने प्यार को जताने के लिए किस से अच्छा और कोई तरीका हो ही नहीं सकता। किस के जरिए न सिर्फ प्यार जताया जा सकता है बल्कि एक-दूसरे को स्पेशल भी फील कराया जाता है। किस डे हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन के लिए कई लोग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज भी प्लान करते हैं। पहले दिन यह दिन सिर्फ कुछ देशों में मनाया जाता था लेकिन अब धीरे-धीरे पूरे देश में मनाया जाने लगाया है। कुछ लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका से दूर होते है ऐसे में वह यह संदेश भी भेजकर अपने पार्टनर को अपना प्यार जता सकते हैं।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में यह खो जाता है
लग गई है इसमें इश्क की आग ऐसी
कि तुझे चुमकने को जी चाहता है
मुझे बाहों में बिखर जाने दो
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो
दिल मचलता है और साँस रूकती है
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो।

किस किस की महफिल में
किस किस ने किस किस को किस किया
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया।
एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गरमी में
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में।

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो

