Happy Karwa Chauth (Karva Chauth) 2019 Wishes Images, Quotes, Jokes, Status, Messages, Wallpaper, Photos, Pics: कार्तिक के हिंदू चंद्र कैलेंडर माह के अनुसार, करवा चौथ पूर्णिमा के बाद चौथे दिन पड़ता है। कभी-कभी अविवाहित हिंदू महिलाएं भी अपने मंगेतर या इच्छित पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर, 2019 गुरुवार को मनाया जाएगा। सरगी सुबह का एक भोजन है जो विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले करती हैं। सरगी में एक मिट्टी का बर्तन या करवा शामिल होता है जिसमें सूर्योदय से पहले खाया जाने वाला कुछ भोजन शामिल होता है। इस साल करवा चौथ के मौके पर आप मैसेजेज, कोट्स और शायरी के जरिए अपने पति, दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं।

करवा चौथ व्रत और पूजा से संबंधित सभी तैयारी पूरी की? यहां चेक करें पूजन सामग्री

पहली बार करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाएं बरतें ये सावधानियां

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह है,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह है,
चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

As you worship the Moon God
And pray for the long life of your husband
May you be blessed with
All that you heart desires.
Happy Karwa Chauth 2019

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करें आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें,
युहीं एक होकर आप ये जिंदगी बिताए,
कि आप दोनों की खुशियां, एक पल के लिए भी ना छूटे!
शुभ करवा चौथ 2019!

Live Blog

15:34 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth messages,, sms, quotes: इस मैसेज को जरूर करें शेयर

15:06 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth 2019 quotes, wishes: करवा चौथ के मौके पर शेयर करें कोट्स

रखा है व्रत मैंने,
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
हैप्पी करवा चौथ 2019

14:33 (IST)17 Oct 2019
Share Karwa Chauth 2019 wishes, images, quotes

14:10 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth 2019 quotes in Hindi: पार्टनर के स्पेशल फील कराने के लिए शेयर करें ये SMS

13:54 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth Wishes, photos: करवा चौथ के मौके पर शेयर करें ये मैसेज

13:36 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth 2019 wishes images: करवा चौथ होता है खास, करें ये मैसेज शेयर

13:08 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth 2019 Jokes: करवा चौथ के ये जोक्स जरूर शेयर करें

आज नेट बहुत फ़ास्ट चल रहा था, कंपनी वालों से पूछा तो पता चला कि...

50% हाथों में मेंहदी लगी हुई है
😂😂😂

 
12:04 (IST)17 Oct 2019
Happy karwa Chauth 2019

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.

11:28 (IST)17 Oct 2019
करवा चौथ की शुभकामनाएं

इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है

10:51 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth 2019 Message: इस खूबसूरत मैसेज के जरिए करवा चौथ की दें शुभकामना

करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है, जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतजार में,
सदा आंखें बिछाए रहती है
Happy Karwa Chauth

10:24 (IST)17 Oct 2019
करवा चौथ की अपने जीवन साथी को ऐसे दें शुभकामनाएं

अब तो आ ही गया चांद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐ मेरे चांद तुम समा जाओ
Happy Karwa Chauth

09:59 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth (Karva Chauth) 2019 Wishes Image :

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको 
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
Happy karwa Chauth 2019

09:31 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019

08:54 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Karva Chauth 2019 Wishes Images HD, Status, Hindi Quotes, GIF Pics, Photo, Wallpapers Download, Messages, Video, Shayari:

करवा चौथ का ये त्योहार
आए और लाए खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी 
आप हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy karwa Chauth 2019

08:31 (IST)17 Oct 2019
आया सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ, इस पर्व की ऐसे दें शुभकामनाएं

08:17 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth Images, Messages: करवा चौथ की शुभकामनाएं

08:01 (IST)17 Oct 2019
करवा चौथ की एक दूसरे को ऐसे दें बधाई

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और 
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ
Happy Karwa Chauth 2019

07:08 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019: Best wishes in Hindi, Text, Quotes, Images, Photos

इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है

Happy Karwa Chauth 2019

06:40 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth ki shubh kamna: Happy Karwa Chauth 2019, Best wishes in Hindi, Images, Photos, Quotes, wallpaper, FB status

05:47 (IST)17 Oct 2019
Karwa Chauth Quotes In Hindi for Husband and Wife

जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्योहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Happy Karwa Chauth 2019

04:56 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019: Wallpapers, Quotes in Hindi, Images, Photos

04:55 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019: Best Hindi wishes, SMS, Greetings, wallpapers

इस व्रत की हर रस्म निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बनकर दिखाउंगी।
दुनिया की हर ख़ुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीरकर चाँद की किरण दिखेगी।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

04:54 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa chauth 2019: Best Text Msg, MSM, Quotes in HIndi

करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है क्योंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

04:53 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019: Best wishes, Images, Photos, Quotes in HIndi

04:53 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019: Best Text Msg, Images, Quotes in Hindi

दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार -हज़ार साल,
आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाए ये त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

04:52 (IST)17 Oct 2019
Happy Karwa Chauth 2019: Best wishes, SMS, Text, Quotes

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुड़िया खनकती रहे
पैरों की पायल छनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ 2019