Happy Karwa Chauth (Karva Chauth) 2019 Wishes Images, Quotes, Jokes, Status, Messages, Wallpaper, Photos, Pics: कार्तिक के हिंदू चंद्र कैलेंडर माह के अनुसार, करवा चौथ पूर्णिमा के बाद चौथे दिन पड़ता है। कभी-कभी अविवाहित हिंदू महिलाएं भी अपने मंगेतर या इच्छित पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर, 2019 गुरुवार को मनाया जाएगा। सरगी सुबह का एक भोजन है जो विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले करती हैं। सरगी में एक मिट्टी का बर्तन या करवा शामिल होता है जिसमें सूर्योदय से पहले खाया जाने वाला कुछ भोजन शामिल होता है। इस साल करवा चौथ के मौके पर आप मैसेजेज, कोट्स और शायरी के जरिए अपने पति, दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं।
करवा चौथ व्रत और पूजा से संबंधित सभी तैयारी पूरी की? यहां चेक करें पूजन सामग्री
पहली बार करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाएं बरतें ये सावधानियां
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह है,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह है,
चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
As you worship the Moon God
And pray for the long life of your husband
May you be blessed with
All that you heart desires.
Happy Karwa Chauth 2019
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करें आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें,
युहीं एक होकर आप ये जिंदगी बिताए,
कि आप दोनों की खुशियां, एक पल के लिए भी ना छूटे!
शुभ करवा चौथ 2019!
रखा है व्रत मैंने,
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
हैप्पी करवा चौथ 2019
आज नेट बहुत फ़ास्ट चल रहा था, कंपनी वालों से पूछा तो पता चला कि...
50% हाथों में मेंहदी लगी हुई है
😂😂😂
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.
इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है, जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतजार में,
सदा आंखें बिछाए रहती है
Happy Karwa Chauth
अब तो आ ही गया चांद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐ मेरे चांद तुम समा जाओ
Happy Karwa Chauth
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
Happy karwa Chauth 2019
करवा चौथ का ये त्योहार
आए और लाए खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy karwa Chauth 2019
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ
Happy Karwa Chauth 2019
इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है
Happy Karwa Chauth 2019
जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्योहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Happy Karwa Chauth 2019
इस व्रत की हर रस्म निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बनकर दिखाउंगी।
दुनिया की हर ख़ुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीरकर चाँद की किरण दिखेगी।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है क्योंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार -हज़ार साल,
आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाए ये त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुड़िया खनकती रहे
पैरों की पायल छनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ 2019