Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husand: सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ 10 अक्टूबर को है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं। कुछ पति भी पत्नियों के लिए उपवास करते हैं। इस दिन माता करवा की पूजा की जाती है।
चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ पूजा करने का विधान है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर दूर है तो उसे स्पेशल फील करवाने के लिए आप उसे प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं। साथ ही प्रियजनों को उनके करवा चौथ के लिए भी शुभकामनाएं दे सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर भी इन विशेज मैसेज को शेयर कर सकते हैं।
सुंदर आलता डिजाइन | करवा चौथ मेकअप | करवा चौथ के लिए स्पेशल रेसिपी | चांदी के बिछिया | साड़ी में ऐसे दिखें स्टाइलिश
Karwa chauth wishes quotes
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
Karwa Chauth Quotes in Hindi
जब तक ना देखें चेहरा आपका.. ना सफल हो ये त्योहार हमारा.. आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा.. जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत.. और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
Happy karwa chauth 2025 wishes
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी न रूठें, यूं हीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताएं कि आप दोनों की खुशियां, एक पल के लिए भी न छूटें! शुभ करवा चौथ!
Happy Karwa Chauth 2025 wishes Messages
तुम साथ हो तो ये जिंदगी रोशन है तुम साथ हो तो हर मुश्किल आसान है तुम साथ हो तो पतझड़ में भी सावन है तुम साथ हो तो विष भी अमृत है। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Karwa chauth wishes images

Happy karwa chauth 2025 wishes

करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड | Karwa Chauth Shayari for Husband
हाथों में पूजा की थाली आई है
हर चेहरे पर आज लाली छाई है
चांद की पूजा और पिया का इंतजार
करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
Karwa chauth wishes images

इन मैसेज के जरिए दें अपने प्रेमी को बधाई
भूल से कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भूल जाना पर भूलना सिर्फ भूल को कहीं हमें न भूल जाना करवा चौथ की शुभकामनाएं!