Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husand: सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ 10 अक्टूबर को है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं। कुछ पति भी पत्नियों के लिए उपवास करते हैं। इस दिन माता करवा की पूजा की जाती है।
चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ पूजा करने का विधान है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर दूर है तो उसे स्पेशल फील करवाने के लिए आप उसे प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं। साथ ही प्रियजनों को उनके करवा चौथ के लिए भी शुभकामनाएं दे सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर भी इन विशेज मैसेज को शेयर कर सकते हैं।
सुंदर आलता डिजाइन | करवा चौथ मेकअप | करवा चौथ के लिए स्पेशल रेसिपी | चांदी के बिछिया | साड़ी में ऐसे दिखें स्टाइलिश
karwa chauth quotes for husband
तेरे प्यार की यह डोर कभी टूटे ना, तेरा सुहाग हरा-भरा रहे जैसे बहारों टका मौसम। हैप्पी करवा चौथ डियर!
Karwa Chauth Wishes
तेरे साथ हर लम्हा, हर दिन है खास, तेरे बिना हर दिन है जैसे अधूरा एहसास।
करवा चौथ मुबारक हो
करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड
करवा चौथ की रौनक है निराली
हर सुहागन की आंखों में चमक निराली
सात जन्मों का बंधन निभाने की कसम
ये दिन है प्रेम की सबसे प्यारी मिसाल
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चांद की चमक में एक बात हो,
तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो,
हर जन्म में मिले मुझे तेरा साथ,
मेरी जिंदगी में तेरा नाम हो
Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husband
करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा लेबना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहेकरवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ शायरी
मेहंदी लगाया है हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है, पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है
करवा चौथ मैसेज 2025 (Karwa Chauth Message in Hindi)
करवा चौथ केवल व्रत नहीं, यह प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। साथ रहकर जीवन को खुशहाल बनाएं। रिश्तों में सदा प्यार और मिठास बनी रहे।
Happy Karwa Chauth Dear
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
Karwa Chauth Wishes
तेरे साथ हर लम्हा, हर दिन है खास, तेरे बिना हर दिन है जैसे अधूरा एहसास।
करवा चौथ मुबारक हो
Karwa chauth 2025 message
करवा चौथ का यह पवित्र व्रत, आपके रिश्ते में और अधिक मिठास और विश्वास भर दे। करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं
Karva chauth 2025 wish
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे !Happy Karwa Chauth Dear !
Karwa chauth wishes for wife
हाथों में मेहंदी और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया जल्दी आजा पास हमारे,
देख चांद भी निकल आया है...
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ 2025
आपका वैवाहिक जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहे। आप दोनों के बीच प्रेम हमेशा बना रहे। आपका प्यार हर दिन और मजबूत हो। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सांसों की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए,
विश्वास की सौगात लिए,
पति की मंगल कामना लिए,
आई है यह खास रात।
हैप्पी करवा चौथ डियर!
Happy Karwa Chauth
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !
Karwa (Karva) Chauth 2025 Wishes, Images
Karwa chauth 2025 message
करवा चौथ का यह पवित्र व्रत, आपके रिश्ते में और अधिक मिठास और विश्वास भर दे। करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं
Karva chauth quotes
बिना खाए पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है। यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें, दिल की बस यहीं आशा है। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Karva chauth 2025 wishes
Karwa chauth message
करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राण
हे करवा माता, इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Short karwa chauth quotes for husband
करवा चौथ का पवित्र त्योहार लाया है सुबह, चांद की राह देखते-देखते कटेगी यह दिनिया। सबको करवा चौथ की शुभ सुबह।
karwa chauth quotes for husband
तेरे प्यार की यह डोर कभी टूटे ना, तेरा सुहाग हरा-भरा रहे जैसे बहारों टका मौसम। हैप्पी करवा चौथ डियर फ्रेंड!
Karwa Chauth Quotes
माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहें, पैरों की पायल खनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ 2025 की हार्दिक बधाई
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यूं ही एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियां,
एक पल के लिए भी न छूटे!
Karwa Chauth Wishes
तेरे साथ हर लम्हा, हर दिन है खास, तेरे बिना हर दिन है जैसे अधूरा एहसास।
करवा चौथ मुबारक हो
Karwa Chauth in Hindi
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ, तुझे लग जाए मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Dear
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
हैप्पी करवा चौथ 2025
आपका वैवाहिक जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहे। आप दोनों के बीच प्रेम हमेशा बना रहे। आपका प्यार हर दिन और मजबूत हो। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Karwa Chauth
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !
Karva chauth 2025 wishes
करवा चौथ केवल व्रत नहीं, बल्कि प्रेम का प्रतीक हो। सच्चा प्यार हर बाधा को पार करे और कभी कोई न दूरी हो। पति की लंबी उम्र की कामना करें।रिश्तों में मिठास और विश्वास बना रहे।
करवा चौथ मैसेज 2025 (Karwa Chauth Message in Hindi)
करवा चौथ केवल व्रत नहीं, यह प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। साथ रहकर जीवन को खुशहाल बनाएं। रिश्तों में सदा प्यार और मिठास बनी रहे।
