Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: हिन्दू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का बेहद महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं और चांद के दीदार के बाद पूजा-अर्चना कर अपना उपवास खोलती हैं।

इस साल करवा चौथ का व्रत आज यानी रविवार 20 अक्टूबर को रखा जा रहा है। ऐसे में महिलाएं तमाम तैयारियों में जुट चुकी हैं। इसके साथ ही त्योहार की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दरअसल, हमारे देश में हर त्योहार की शुरुआत उसकी बधाइयों के साथ होती है, ऐसे में करवा चौथ के मौके पर भी लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए करवा चौथ के कुछ ऐसे ही चुनिंदा शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।

Happy Karwa Chauth 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status

खासकर अगर आपकी पार्टनर भी आपके लिए ये व्रत रखने वाली हैं, तो आप उन्हें ये मैसेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं।

यहां ये चुनकर भेजें करवाचौथ की बधाई-

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।

Happy Karwa Chauth Dear

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।

करवा चौथ बहुत-बहुत बधाई

ये उम्र भर का साथ है,
खुशियों की सौगात है,
सदा खुश रहे आपकी जोड़ी,
यही इस दिल में जज्बात हैं।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

चांद की पूजा करके,
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।

Happy Karwa Chauth Dear

बता दें कि व्रत और बधाइयों से अलग करवा चौथ पर लड़की के मायके से उसके और उसके घर वालों के लिए उपहार भी आते हैं। ऐसे में अगर आप पहली बार करवा चौथ कर रही हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ें करवा चौथ में मायके से क्या आता है।