Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Quotes, WhatsApp Status, Photos, HD Wallpapers, Messages in Hindi: देशभर में आज यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। ये दिन हर सुहागिन महिला के लिए खास है। इस त्योहार में सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए सुबह से उठकर निर्जला व्रत करती हैं। महिलाएं इस दिन सुबह सरगी करती हैं और फिर पूरे दिन व्रत करके, सोलह श्रृंगार करके शाम को करवा मां की पूजा करती हैं। इसके बाद चांद निकलने पर चांद की पूजा करके अपने पति की पूजा करती हैं और उनके हाथों से व्रत खोलकर इस पूजा को संपन्न करती हैं। ऐसे में इस खास त्योहार पर आप अपनों के साथ ये करवा चौथ शुभकामनाएं संदेश शेयर कर सकते हैं।

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send

करवा चौथ पर अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामनाएं संदेश

चांद की करके पूजा,
करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई…

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी, आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी, हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई…

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले,
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे,
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं…

चांद में दिखती है पिया मुझे आपकी सूरत
चांद संग चांदनी सी है, मुझे आपकी जरूरत।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई…

सुख-दुख में हम और तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बनकर आएंगे,
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं…