Happy Karwa (Karva) Chauth 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Karwa Chauth Ki Hardik Shubhkamnaye: करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं। धार्मिक मान्यता है कि करवा चौथ के दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Quotes, Status in Hindi
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर 2024 को रखा जा रहा है। प्रेम और समर्पण के इस त्योहार पर आप अपने पार्टनर को खूबसूरत संदेश भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं। हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने हसबैंड या वाइफ को भेज कर Happy Karwa Chauth 2024 बोल सकते हैं।
यहां से चुनकर भेजें करवा चौथ के बधाई संदेश
करवा चौथ का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार,
माता करवा से यही दुआ है कि सभी मनाएं यह पर्व हर साल,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
हर जीवन में आपका संग मिले,
इसी जोड़े में हर जीवन मिले,
कोई और तमन्ना ना हो मेरी,
जब भी याद करूं आपको
आप हमेशा मेरे पास मिलें।
Happy Karwa Chauth 2024
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
Happy Karwa Chauth 2024
आइए आज की रात एक साथ करें चांद का दीदार,
जिस तरह ये आसमान में चमकता है,
उसी तरह खूब चमके हमारा-तुम्हारा प्यार।
Happy Karwa Chauth
चांद की रोशनी यह संदेशा है लाई,
करवा चतुर्थी पर सबके दिलों में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
मेहंदी रचे हाथों में लाल चूड़ियां और कंगना हों,
मुस्कुराते रहें आप और खुशियां आपके अंगना हों।
करवा चौथ 2024 की बधाई
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना है और कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karwa Chauth Dear
सांसों की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए,
विश्वास की सौगात लिए,
पति की मंगल कामना लिए,
आई है यह खास रात।
हैप्पी करवा चौथ डियर!
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
करवा चौथ के मौके पर प्यार और खुशियों के साथ मनाएंगे त्योहार,
आप पर हमेशा बनी रहे माता करवा की कृपा और बरसे आशीर्वाद।
व्रत रखने वाली स्त्री ने लिया है प्रण,
यमराज से भी छीन लाएगी अपने पति का जीवन,
बिना खाए-पिए ही करेगी चांद की पूजा,
क्योंकि अपने पति के सिवा नहीं चाहिए उसे कोई दूजा।
हैप्पी करवा चौथ
चांद की तरह दमके आपका जीवन,
प्यार और खुशियों से भर जाए आपका संसार।
Happy Karwa Chauth 2024
निकल आया है चांद बादलों में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो उम्र तुम्हारी,
हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यूं ही एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियां,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !
करवा चौथ का चांद लेकर आए आपके जीवन में प्यार और खुशियों का उजाला।
आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद की रोशनी से मेरा जीवन यूं ही हमेशा रहे रोशन,
हमारे रिश्ते में प्यार और विश्वास हमेशा रहे बरकरार।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
सनम का चांद सा चेहरा जब तक न हो सामने,
कहां करवा चौथ तब तक, कहां कोई दिवाली है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख दुःख में तुम्हारे साथ हर पल निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे
हैप्पी करवा चौथ 2024
सुख-दुःख में,
हम-तुम हर पल,
साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं,
सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
शुभ करवा चौथ की शुभकामनाएं!
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़िया खनकती रहें,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
हैप्पी करवा चौथ</strong>
माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
हैप्पी करवा चौथ 2024
आज आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात ऐसी आई,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का
करवा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया।
आपको करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना है और कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karwa Chauth 2024
जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना,
आप हमसे कभी रूठें ना,
हर जन्म में एक-दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
Happy Karwa Chauth Dear
अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। व्रत के दौरान सुहागिन महिलाएं चंद्रमा की पूजा करती हैं और उनसे अपने पति की लंबी आयु का वरदान मांगती हैं।