Happy Karwa Chauth 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: इस साल करवा चौथ का व्रत आज यानी रविवार 20 अक्टूबर को रखा जा रहा है। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं।
Happy Karwa Chauth 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
वहीं, उपवास रखने और पूजा-पाठ से अलग महिलाएं एक-दूसरे को करवा चौथ की ढेरों बधाइयां भी देती हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए करवा चौथ के कुछ ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। खासकर अगर आपकी पार्टनर ने भी आज आपके लिए निर्जला उपवास रखा है, तो आप उन्हें ये संदेश भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ भेजें करवा चौथ 2024 की शुभकामनाएं-
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं और ये व्रत पूरा हो जाए।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
मैं असल में बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसी पत्नी मिली,
ऐसी पत्नी जो जीवन की हर चुनौतियों के दौरान मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी रही।
Happy Karwa Chauth
करवा का व्रत प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यही आशा है।
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
आपका चेहरा चांद से कम नहीं है
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत रखने वाली स्त्री ने लिया है प्रण,
यमराज से भी छीन लाएगी अपने पति का जीवन,
बिना खाए-पिए ही करेगी चांद की पूजा,
क्योंकि अपने पति के सिवा नहीं चाहिए उसे कोई दूजा।
व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ।
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी।
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर!
करवा चौथ का व्रत रखकर
आपने दिखाया है अपना आदर और प्यार,
हम भी करते हैं वादा हमेशा निभाएंगे
आपका साथ और कभी नहीं करेंगे टकरार।
Happy Karwa Chauth 2024
करवा चौथ का यह पवित्र अवसर आपके मन में सुख और शांति भर दे,
आपको मिलें सारी खुशियां और चांद आकर आपका आंगन रौशन कर दे,
पति-पत्नी में बढ़ता रहे हमेशा प्यार,
मुबारक हो आपको करवा चौथ का त्योहार।
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना है और कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karwa Chauth Dear
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।
करवा चौथ बहुत-बहुत बधाई
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई…
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यूं ही एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियां,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
Happy Karwa Chauth 2024
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां में चांद पूरा था, मगर आधा लगा।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां में चांद पूरा था,
मगर आधा लगा।
Happy Karwa Chauth 2024
व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
Happy Karwa Chauth 2024
इस करवा चौथ पर पाएं सदा सुख-शांति,
आपका जीवन हो खुशियों से भरा।
करवा चौथ की बधाई
Happy Karwa Chauth 2024
आपकी मेहंदी का रंग हो गहरा,
आपका सुहाग रहे सदा आबाद,
इस पर्व पर बढ़े आपके घर में खुशियों की तादाद।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
Happy Karwa Chauth 2024
व्रत रखा है मैंने एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो आपकी उम्र, हर जन्म मिले आपका ही हमें साथ,
करवा माता आपको रखे सदा सलामत,
अच्छी सेहत रहे बरकरार।
माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
रखा है करवा चौथ का व्रत मैंने,
बस मन में है एक ही इच्छा,
लंबी हो आयु आपकी,
और हर जन्म में मिले,
हमें एक दूसरे का साथ
करवा चौथ 2024 की बधाई
चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई
मेहंदी रचे हाथों में लाल चूड़ियां और कंगना हों,
मुस्कुराते रहें आप और खुशियां आपके अंगना हों।
करवा चौथ 2024 की बधाई
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
आइए आज की रात एक साथ करें चांद का दीदार,
जिस तरह ये आसमान में चमकता है,
उसी तरह खूब चमके हमारा-तुम्हारा प्यार।
Happy Karwa Chauth
मैं असल में बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसी पत्नी मिली,
ऐसी पत्नी जो जीवन की हर चुनौतियों के दौरान मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी रही।
Happy Karwa Chauth
नीले आसमान पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए हमारे जीवन में प्यार की रागिनी।
Happy Karwa Chauth Dear
अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत इस साल 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर आप अपनों को कुछ खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।