Happy Karwa Chauth 2021: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। सुहागिन महिलाएं पूरे साल करवा चौथ व्रत का इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए पूरे विधि-विधान से व्रत करती हैं। व्रत की शुरुआत सरगी खाकर की जाती है, फिर महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दौरान महिलाएं सोलह श्रंगृार कर मां करवा और भगवान गणेश जी की पूजा करती हैं और बाद में कथा सुनती हैं। रात के समय चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत का पारण करती हैं।
इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। ये व्रत पति-पत्नी के रिश्ते की डोर को और भी अधिक मजबूत बनाता है। इस खास मौके पर जीवनसाथी को यूं दें इस दिन की शुभकामनाएं –
1- व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्हारी,
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ.
हैप्पी करवा चौथ 2021
2- चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई
3- चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
Happy Karwa Chauth 2021
4- सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karva Chauth 2021
5- जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए।
Happy karwa Chauth 2021
अब तो आ ही गया चांद,
सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे,
ऐसे मेरे चांद तुम समा जाओ।
Happy Karwa Chauth 2021
व्रत करवा का है बहुत ही प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा।
Happy Karwa Chauth 2021
हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।
हैप्पी करवा चौथ 2021
करवाचौथ तो बहाना है,
हमें तो अपना प्यार,
दिल से जताना है…
शुभ करवाचौथ
आज का दिन है बड़ा खास,
आप के आने की है आस,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास
आप नहीं बस है आपका एहसास।
Happy Karwa Chauth 2021
चांद की पूजा संग मैं करती हूं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा-जुदा।
Happy Karwa Chauth 2021
खुद सारे दिन भूखी रहकर ,
अपने पति के लिए,
अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की ,
कामना करने वाली,
भारतीय नारी को दिल से नमन।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
ग़म को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुज़ारिश है आपसेस
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
