Happy Karwa Chauth 2021: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। सुहागिन महिलाएं पूरे साल करवा चौथ व्रत का इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए पूरे विधि-विधान से व्रत करती हैं। व्रत की शुरुआत सरगी खाकर की जाती है, फिर महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दौरान महिलाएं सोलह श्रंगृार कर मां करवा और भगवान गणेश जी की पूजा करती हैं और बाद में कथा सुनती हैं। रात के समय चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत का पारण करती हैं।
इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। ये व्रत पति-पत्नी के रिश्ते की डोर को और भी अधिक मजबूत बनाता है। इस खास मौके पर जीवनसाथी को यूं दें इस दिन की शुभकामनाएं –
1- व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्हारी,
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ.
हैप्पी करवा चौथ 2021
2- चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई
3- चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
Happy Karwa Chauth 2021
4- सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karva Chauth 2021
5- जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए।
Happy karwa Chauth 2021
सनम का चांद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों में..
कहां करवा चौथ तब तक, कहां कोई दिवाली है।
आज चांद के चेहरे पर हमें आपकी सूरत दिखने वाली है।
करवा चौथ 2021 की शुभकामनाएं
हमें आपकी एक झलक मिल जाए,तो ये व्रत सफल हो जाए,हम बैठे हैं आपके इंतजार में,आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए।करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,तुम्हारी सलामती की दुआ,तुझे लग जाए मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदाHappy Karwa Chauth 2021
खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना,
Happy Karwa Chauth 2021
जो हमें आपकी,
एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए।
करवा चौथ 2021 की हार्दिक बधाई...
हाथों में रंग बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियां है सजाए गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनिया साजन बसे हों पास में।
आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।
Happy Karwa Chauth 2021…
लगी है मेहंदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
हैप्पी करवा चौथ 2021, करवा चौथ की शुभकामनाएं।
सात जन्म का साथ मिले,ऐसा जीवन मुझे खास मिले,ना हो कोई ख्वाहिश मेरी,बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।Happy Karwa Chauth 2021
हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।
हैप्पी करवा चौथ
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
आए तो संग लाये खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए उम्र तुम्हें हजार-हजार साल
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सात जन्म का साथ मिले,ऐसा जीवन मुझे खास मिले,ना हो कोई ख्वाइश मेरी,बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।Happy Karwa Chauth 2021
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।
व्रत रखा है मैंने,बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,हो लम्बी उम्र तुम्हारी औरहर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।हैप्पी करवा चौथ 2021

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताएं,
आप दोनों की खुशियां,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,तुम्हारी सलामती की दुआ,तुझे लग जाए मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदाHappy Karwa Chauth 2021
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।
हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियांहाथों में मेहंदी सजाए सजनीसोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सीमाथे पर मांग भरी है सिंदूरी
Karwa Chauth 2021 की बधाई
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
Happy Karwa Chauth 2021
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना!
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
Happy Karwa Chauth 2021
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है!
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है! Karwa Chauth की शुभकामनाएं!!
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,पैरों की पायल झनकती रहे,पिया संग प्रेम बेला सजती रहे!! Karwa Chauth की बधाई
करवाचौथ तो बहाना है,
हमें तो अपना प्यार,
दिल से जताना है…
शुभ करवाचौथ