Happy Karwa Chauth 2021: हिंदू धर्म में वैसे तो सभी त्योहारों की विशेष महत्ता है। लेकिन करवा चौथ का त्योहार खासतौर पर सुहागिन स्त्रियों के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। क्योंकि यह पति-पत्नी के प्रेम और सुखद दांपत्य जीवन का प्रतीक माना जाता है। करवा चौथ के दिन महिलाएं सुबह उठकर व्रत का संकल्प लेती हैं फिर पूरा दिन निर्जल उपवास करती हैं। रात के समय चंद्र दर्शन के बाद अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से पानी ग्रहण कर व्रत खोलती हैं।

इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवा चौथ के इस खास मौके पर आप अपने जीवनसाथी को इन मैसेज के जरिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं-

1-सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karwa Chauth 2021

2- हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

3-व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।
हैप्पी करवा चौथ 2021

4-चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

5- करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
Happy Karwa Chauth 2021

Live Updates
16:12 (IST) 24 Oct 2021
एक जन्म नहीं सात जन्म पति-पत्नी बन आएंगे....

सुख-दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,एक जन्म नहीं सात जन्म पति-पत्नी बन आएंगेHappy Karva Chauth 2021

15:31 (IST) 24 Oct 2021
Happy Karwa Chauth 2021

14:26 (IST) 24 Oct 2021
हैप्पी करवा चौथ 2021

13:39 (IST) 24 Oct 2021
यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार...

करवा चौथ का ये त्योहार,आए और लाए खुशियां हज़ार,यही है दुआ हमारी,आप हर बार मनाएं ये त्योहार,सलामत रहें आप और आपका परिवार।Happy Karwa Chauth 2021

13:06 (IST) 24 Oct 2021
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास है...

12:43 (IST) 24 Oct 2021
Happy Karwa Chauth 2021...

खुशी से दिल को आबाद करना.

गम को दिल से आज़ाद करना,

बस एक गुजारिश है आपसे

ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना

Happy Karwa Chauth 2021

11:52 (IST) 24 Oct 2021
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको, ये हमने आपको पैगाम भेजा है...

इन हवाओं के साथ-साथ फरमान भेजा है,

सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है,

सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको,

ये हमने आपको पैगाम भेजा है।

हैप्पी करवा चौथ 2021

11:23 (IST) 24 Oct 2021
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

प्रिया प्रेम व्रत है राखो उत्सव पावन आयो रे,

चरण पिया संसार म्हारो पिया म्हारो प्यारो रे,

शौर्य, यश, दीर्घायु, है यही प्रार्थना,

करवा चौथ आयो रे,

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

10:51 (IST) 24 Oct 2021
फूलों ने कहा मुस्कुराते हुए, आज प्यारा सा करवा चौथ है...

सूरज ने पूछा हे फूलो से,

आज तुम इतने खुश क्यों हो,

फूलों ने कहा मुस्कुराते हुए,

आज प्यारा सा करवा चौथ है...

10:22 (IST) 24 Oct 2021
Happy Karwa Chauth 2021...

जब तक ना देखें सूरत आपकी,

ना सफल होगा यह त्योहार हमारा,

आकर जल्दी दिखा दो अपनी सूरत,

करवा दो करवा चौथ सफल हमारा...

Happy Karwa Chauth 2021

09:50 (IST) 24 Oct 2021
शुभ करवाचौथ...

करवाचौथ तो बहाना है

हमें तो अपना प्‍यार

दिल से जताना है।

शुभ करवाचौथ

09:34 (IST) 24 Oct 2021
तुझे लग जाए मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा-जुदा...

चांद की पूजा संग मैं करती हूं,

तुम्हारी सलामती की दुआ,

तुझे लग जाए मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा-जुदा।

Happy Karwa Chauth 2021

09:16 (IST) 24 Oct 2021
पूरा दिन है आज हमारा उपवास , पति आए जल्दी यही है आस....

पूरा दिन है आज हमारा उपवास ,

पति आए जल्दी यही है आस ,

ना तोड़ना हमारी ये आस ,

क्योंकि है करवा चौथ ,

आज के दिन मत करना हमारा उपहास।

08:55 (IST) 24 Oct 2021
हैप्पी करवा चौथ 2021...

अपने हाथों में चूड़ियां सजाये ,

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,

निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में ,

भगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करें।

हैप्पी करवा चौथ 2021

08:22 (IST) 24 Oct 2021
Happy Karwa Chauth 2021...

08:05 (IST) 24 Oct 2021
करवा चौथ है बहुत सुहाना, गर मैं रुठुं तो तुम मानना...

उम्र तुझे मेरी भी लग जाए,

काश तेरी सांसें मुझमें बस जाये,

करवा चौथ है बहुत सुहाना,

गर मैं रुठुं तो तुम मानना,

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे ,

प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे ,

प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,

ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे।

07:34 (IST) 24 Oct 2021
लगी है मेहंदी हाथों में पिया मेरे, सुख-दुःख में देता सदा मेरा साथ...

लगी है मेहंदी हाथों में पिया मेरे,

सुख-दुःख में देता सदा मेरा साथ,

खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,

तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे

हैप्पी करवा चौथ 2021, करवा चौथ की शुभकामनाएं।

07:16 (IST) 24 Oct 2021
चांद संग चांदनी सी है, मुझे भी उनकी जरूरत...

चांद में दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरूरत।करवाचौथ की हार्दिक बधाई

06:54 (IST) 24 Oct 2021
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ...

06:38 (IST) 24 Oct 2021
हर सुहागिन ने चांद से थोडा-सा रूप चुराया है...

करवा चौथ आया है,

खुशियां हज़ार लाया है

हर सुहागिन ने चांद से

थोडा-सा रूप चुराया है।

करवा चौथ की शुभकामनाएं...

06:24 (IST) 24 Oct 2021
सुबह से भूखी है, उसका गला भी सूखा जाता है...

सुबह से भूखी है,

उसका गला भी सूखा जाता है,

इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,

उसे प्यार जताने का

बस यही तरीका आता है!!

हैप्पी करवा चौथ

06:10 (IST) 24 Oct 2021
दे जाए उम्र तुम्हें हजार-हजार साल...

आए तो संग लाये खुशियां हजार,

हर साल मनाएं हम यह त्योहार,

भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,

दे जाए उम्र तुम्हें हजार-हजार साल

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!