Kargil Vijay Diwas 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages in Hindi: 26 जुलाई यानी आज का दिन इतिहास के पन्नों पर गौरव का दिन रहा है। यही वो दिन है जब भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी फौज को धूल चटा दी थी। 26 जुलाई सन् 1999 में हमारे जवानों ने 60 दिनों तक चले करगिल युद्ध में जीत का परचम लहराकर ऑपरेशन विजय को सफल अंजाम दिया था।

Kargil Vijay Diwas 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari: Download and Send

ऐसे में कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति से भरे संदेश और तस्वारें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें इस गौरवपूर्ण दिन की बधाई दे सकते हैं और वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद कर भेजें ये संदेश-

दिल में समाई थी यही चाहत वतन आजाद हो मेरा
कहा वीरों ने दुश्मन से चलेगा जोर न तेरा
याद उनकी न भुलाओ तुम ये दिन मुश्किल से आया है
जश्न ए आजादी मनाओ ये दिन मुश्किल से पाया है।

कारगिल विजय दिवस की बधाई

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

कारगिल विजय दिवस की बधाई

हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है
सैंकड़ों कुर्बानियां देकर ये दौलत पाई है।

कारगिल विजय दिवस की बधाई

वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवां होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयां होगा।

कारगिल विजय दिवस की बधाई