Happy Jitiya (Jivitputrika) Vrat 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, GIF Pics, GIF Pics, Shayari: हिंदू धर्म में जितिया व्रत का बेहद महत्व है। इसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन ये उपवास रखा जाता है। वहीं, इस साल ये तिथि 24 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 25 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल जितिया का व्रत 25 सितंबर यानी बुधवार के दिन रखा जाएगा।
ये उपवास माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती हैं। निर्जला व्रत रखकर माताएं भगवान जीमूतवाहन की विधिवत पूजा अर्चना करती है। इसके बाद अगले दिन सूर्योदय के बाद नहाए खाए के साथ व्रत का समापन होता है। वहीं, पूजा-पाठ से अलग इस दिन लोग एक-दूसके को जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए कुछ खास बधाई, शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें जीवित्पुत्रिका व्रत के मौके पर आप अपनों को भेज सकते हैं।
इन संदेशों के साथ दें जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं-
चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों-युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति, धरती से फलक तक।जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई
तुम सलामत रहो ये है मां की अरदास,
तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की ये बात,
बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर यही है हमारी तुमसे आस।जीवित्पुत्रिका की शुभकामनाएं!
आपके बच्चों की सभी संकटों से रक्षा हो,
उनके जीवन में हमेशा खुशहाली आए।
आपको जीवित्पुत्रिका व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।
हो लंबी आयु
बढ़ाए परिवार का मान
मां रख रही है व्रत
तुम करो कुल का गुणगान।जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई
