Happy Islamic New Year 2019 Wishes Images, Hijri, Quotes, Status: इस साल इस्लामिक न्यू ईयर (Islamic New Year) 31 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक मनाया जा रहा है। कई लोग इस्लामिक न्यू ईयर को हिजरी (Hijri) और अरबी नववर्ष के नाम से भी जानते हैं। इस्लाम धर्म के लोग इस्लामिक न्यू ईयर (Islamic New Year 2019) के कैलेंडर के अनुसार अपने त्योहारों की तारीख निकालते हैं। मुहर्रम (Muharram 2019) त्योहार से इनका नया साल शुरू होता है। इस दौरान लोग रोजा रखने का भी एक खास महत्व मानते हैं। इस पूरे महीने को अल्लाह का महीना मानते हैं और अल्लाह से अपने दिल की मुराद को पूरा करने की गुजारिश करते हैं। इस साल आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस्लामिक न्यू ईयर के खास मौके पर मैसेज, वॉलपेपर, कोट्स और इमेजेज भेजकर विश कर सकते हैं।
1. सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला न्यू ईयर की मुबारकबाद देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
2. सबसे सुंदर शब्द अल्लाह है,
सबसे सुंदर गीत अज़ान है,
सर्वश्रेष्ठ अभ्यास नमाज़ है,
विश्व परफेक्ट बुक कुरान है और अगर आप एक मुसलमान हैं तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
3. आज का सूर्यास्त इस इस्लामी साल का आखरी सूर्यास्त है, मैं दुआ करता हूँ की इस सूर्यास्त के साथ आपके सभी दुःख चिंताएं गुम हो जाएं और आपकी जिंदगी में नए साल के साथ नई खुशियां आएं।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
4. फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
5. दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
6. हम आपके दिल में रहते हैं!
सारे दर्द आप के सहते हैं,
कोई हम से पहले “Wish” न कर दे आपको!
इसलिए सब से पहले “Happy New Year” कहते हैं।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
7. गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
और आपको हमारी तरह से इस्लामी नया साल मुबारक।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
8. लम्हा लम्हा वक्त गुजर जाएगा,
कुछ ही देर में नया साल आ जाएगा,
आज ही आपको Happy Islamic New Year कह दूँ,
वरना कल बाजी कोई और मार जाएगा।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
9. पिछला साल स्मृति के लिए है,
अगला साल कल्पना के लिए है,
परंतु यह साल अल्लाह का तौहफा है,
आप सभी को इस्लामी नया साल मुबारक।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
10. मिले आपको दुनिया में खुशियाँ सारी,
गम ना दे आपको खुदा कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019
