Happy Islamic New Year 2019 Wishes Images, Quotes, Status: इस्लामिक न्यू ईयर के अनुसार इस्लाम धर्म के लोग अपने त्योहारों की शुरूआत करते हैं। इनकी शुरूआत मुहर्रम से होती है। इस्लामिक न्यू ईयर की शुरूआत अगस्त या सितंबर के महीने में होती है। इस साल 30-31 अगस्त से यह शुरू होने वाला है। इस्लामिक नव वर्ष इंडोनेशियाई मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है, और यह इस्लामी चंद्र कैलेंडर के अनुसार नए साल के आगमन का उत्सव है। इंडोनेशियाई में, इस्लामिक नव वर्ष मुहर्रम के रूप में जाना जाता है। इस खास त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ वाट्सएप, फेसबुक, SMS के जरिए मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग्स भेजकर विश कर सकते हैं।

1. आ गया है नया साल,
इस नए साल में आओ करे कामना,
की ये सभी को रखे खुशहाल,
है गरीब और कंगाल उन को ये साल बना दे मालामाल,
देश के भ्रष्टाचार को मिटा दे और ले आए एक मजबूत लोक पाल।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019

2. पिछला साल स्मृति के लिए है,
अगला साल कल्पना के लिए है,
परंतु यह साल अल्लाह का तौहफा है,
आप सभी को बहुत खुश इस्लामी नया साल मुबारक।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019

3. नया दिन, नई उम्मीदें, नई योजनाएं, नए प्रयास,
मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ की खुदा आपको इस नए साल में एक सफल जीवन दें।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019

4. भूल जाओ बीते कल को,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लाएगा आने वाला कल।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019

5. सुनहरे सपनों की झंकार लाया है,
नया साल खुशियों के अनमोल उपहार लाया है,
नया साल आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है,
नया साल महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नया साल।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019

6. दिन बीत अँधेरा हुआ,
घड़ी की सुइया सरकने लगी,
नया साल आते ही,
आपके घर खुशियां बरसने लगी, नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले, तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले।।
इस्लामिक न्यू ईयर 2019

7. इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
इस्लामिक नव वर्ष की शुभकामनाएं 2019

8. Din Ko Raat Se Pehle
Chand Ko Sitron Se Pehle
Dil Ko Dhadkan Se Pehle
Aur Aapko Sabse Pehle
Islamic Happy New Year 2019