‘दोस्त’ ये शब्द हर किसी की जिदंगी में खास मायने रखता है। कहते हैं कि अगर आपको एक सच्चा दोस्त मिल जाए, तो समझिए आपने असली दौलत कमा ली है। यही वो केवल एक रिश्ता है, जो आपको जन्म से नहीं मिलता, इसे हम खुद अपने लिए चुनते हैं और फिर समय के साथ ये हर रिश्ते से ऊपर हो जाता है। वो केवल दोस्त ही है जिससे बिना संकोच किए या बिना एक भी पल सोचे हम अपने दिल ही हर बात कह सकते हैं। सच्चा दोस्त जीवन के हर पड़ाव पर कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहता है। दोस्ती के इसी जश्न और रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाता है।

कब हुई थी शुरुआत?

जानकारी के अनुसार, इस दिन को पहली बार 1958 में एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन-वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड द्वारा प्रस्तावित किया गया था। जबकि, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने औपचारिक रूप से 30 जुलाई 2011 में अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस को अपनाया था। वहीं, भारत, बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को भी मनाया जाता है। आज यानी 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने मित्रता दिवस में फर्क इतना है कि आज मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को प्रदर्शित करता है। जबकि अगस्त में मनाया जाना वाला दिन खासतौर पर दोस्तों के लिए है। हालांकि, मित्रता के महत्व को समझने और एक दूसरे के प्रति स्नेह को बढ़ाने के लिए आज के दिन को भी लोग खास तरीके से मनाते हैं।

ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप भी अपने किसी खास दोस्त को विश करना चाहते हैं या उन्हें बताना चाहते हैं कि आपकी लाइफ में वो कितना महत्तव रखते हैं, तो नीचे दिए गए मैसेजेस आपके काम आ सकते हैं। इन संदेशों को पढ़कर यकीनन आपके दोस्त के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ जाएगी।

हम तो तेरी जिन्दगी की पहचान बन जाएंगे,
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जाएंगे,
जो हो तेरा जिन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जाएंगे।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

बदल सी गई है अब यह जिन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे