Happy Indian Army Day 2026 Wishes Image, Quotes, Messages, Shayari, Satus, Thal Sena Diwas Ki Shubhkamnaye: भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी, समर्पण, साहस, बलिदान और गौरवगाथा को सम्मान देने और याद करने के लिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के वीर जवानों की निस्वार्थ सेवा को याद किया जाता है। यह दन उस अवसर को याद करने के लिए जब 1949 में जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के.एम. करिअप्पा ने आखिरी ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल एफ.आर.आर. बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी।

बता दें कि वह आजाद भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे। 15 जनवरी 1949 से भारतीय सेना दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई। आजादी के शुरुआती वर्षों से लेकर आज तक देश को सुरक्षित रखने में सेना की अहम भूमिका रही है। ऐसे में हम सभी को सेना के जवानों पर गर्व करना चाहिए और सम्मान देना चाहिए। इस खास दिन आप संदेश भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश हिंदी में | Indian Army Day wishes in hindi

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें
भारतीय सेना दिवस की बधाई

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना..
Happy Indian Army Day 2026

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना

सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है।
हैप्पी आर्मी डे 2026

घर परिवार छोड़कर सरहद को ठिकाना बना लिया
जान हथेली रखकर देश की हिफाजत को धर्म बना लिया
Happy Indian Army Day 2026

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें।
इंडियन आर्मी डे 2026 की शुभकामनाएं