15 अगस्त 1947 में हमारा देश भारत आजाद हुआ था। लोग इस दिन को बेहद धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन भारत अंग्रेजों के कहर से आजाद हुआ था। कई ऐसे देशभक्त हैं जिन्होंने भारत को आजाद करवाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की। 15 अगस्त के दिन इन देशभक्तियों को याद किया जाता है। इस बार पूरा भारत देश आजादी की 73वीं सालगिरह मनाएगा। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम लेकर आएं हैं कुछ ऐसे शानदार फोटो, इमेज, मैसेज, वॉलपेपर जिन्हें आप भेजकर अपने दोस्तों, करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दे सकते हैं।
1. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं!!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का ,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
Happy Independence Day
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!
Happy Independence Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।।
Happy Independence Day
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है आज देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर,मस्जिद के संग गिरजा,शांति प्रेम की देता शिक्षा,मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना।
जय हिंद
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते हैं,
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता दिवस का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं।
Happy Independence Day
आया स्वतंत्रता दिवस महान हर चहरे पर है मुस्कान खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान।
Happy Independence Day 2019
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी
Happy Independence Day
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका,
इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिंद
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते हैं,
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता दिवस का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं। Happy Independence Day