Happy Hug Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Messages: फिल्म मुन्नाभाई MBBS में कई बार मुन्ना यानी संजय दत्त ने जादू की झप्पी का जिक्र किया है, जो गुस्सा-दुख सबको कम करने के लिए काफी था। असल जिंदगी में भी गले मिलने से लोगों के बीच की नाराजगी, दिलों की दूरी सब खत्म हो जाती है। इससे प्यार और अपनापन बढ़ता है। जादू की झप्पी लोगों को खुश तो करती ही है, साथ ही उनमें सुरक्षा की भावना भी पैदा होती है। 12 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन्स वीक के छठे दिन हग डे (Hug Day) मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी व शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे को गले लगाकर अपना प्यार जताते हैं।

इस खास दिन पर जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हों या फिर किसी कारणवश अपने पार्टनर्स से नहीं मिल सकते हैं तो वो इन प्यार भरे मैसेजेज की मदद ले सकते हैं। इन्हें शेयर करें और अपने साथी के चेहरे की मुस्कान का कारण बनें –

1. तमाम उम्र का सौदा है,
एक पल का नहीं,
बहुत ही सोच-समझकर
गले से लगाओ हमें

2. अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

3. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूं..
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।

4. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार…
हैप्पी हग डे…

5. दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बांहों में पनाह दे दो,
और मैं तुम में खो जाऊं।

6. प्यार का सुरीला गीत
मेरे संग गा लो
मौका भी है दस्तूर भी
मुझे गले से लगा लो

Live Blog

Highlights

    13:04 (IST)12 Feb 2021
    Happy Hug Day: मैसेजेज, वॉलपेपर, फोटोज

    12:18 (IST)12 Feb 2021
    तेरी बाहों में हैं...

    जिंदगी रहे या फि‍र मौत हो नसीब, 

    मेरे तो दोनों जहां तेरी बाहों में हैं।

    11:43 (IST)12 Feb 2021
    बांहों में तेरी रहना...

    देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
    जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे..
    तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूं..
    बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।

    10:57 (IST)12 Feb 2021
    अपनी बांहों में मुझे...

    अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो 
    सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो 
    दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए 
    आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो 

    10:28 (IST)12 Feb 2021
    तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं...

    09:53 (IST)12 Feb 2021
    देखना कैसे पिघलते...

    देखना कैसे पिघलते जाओगे
    जब मिरी आग़ोश में तुम आओगे

    09:23 (IST)12 Feb 2021
    गले लग जा मेरे यार...

    कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
    कोई कहे इसे प्यार,
    मौका खूबसूरत है,
    आ गले लग जा मेरे यार...
    हैप्पी हग डे...

    08:59 (IST)12 Feb 2021
    हैप्पी हग डे मैसेजेज

    मिल के होती थी 
    कभी ईद भी दीवाली भी, 
    अब ये हालत है कि 
    डर डर के गले मिलते हैं।

    08:40 (IST)12 Feb 2021
    उम्र का सौदा है...

    तमाम उम्र का सौदा है,
    एक पल का नहीं,
    बहुत ही सोच-समझकर
    गले से लगाओ हमें

    08:21 (IST)12 Feb 2021
    हैप्पी हग डे, शेयर करें ये इमेज...

    07:59 (IST)12 Feb 2021
    दिल ले जाते हो...

    बातों बातों में दिल ले जाते हो,
    देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
    अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
    लेकर बांहों में सारा जहां भूलते हो..!

    07:45 (IST)12 Feb 2021
    एक जादू की झप्पी...

    प्‍यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका है 'हग'
    एक जादू की झप्पी बना देगी बेगानों को भी अपना
    एक जादू की झप्पी बना देगी बेगानों को भी अपना

    07:33 (IST)12 Feb 2021
    बांहों में सजना...

    मन ही मन करती हूं बातें..
    दिल की हर एक बात कह जाती हूं…
    एक बार तो ले लो बांहों में सजना...
    यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं...
    हैप्पी हग डे

    07:15 (IST)12 Feb 2021
    दिल ले जाते हो...

    बातों बातों में दिल ले जाते हो ,

    देखते हो इस तरह कि जान ले जाते हो,

    अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,

    लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो।