Happy Holi HD Images 2021 Wishes Quotes, Messages, Status, Photos: भारतीय रंगों के त्योहार होली को खूब धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन लोग पुराने गिले-शिकवे भूलकर साथ में रंग खेलने और खाने-पीने का आनंद लेते हैं। इस बार हिंदू धर्म का ये खास त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होली का त्योहार होता है। रंग-गुलाल लगाने के साथ ही इस दिन गुजिया, मालपुआ और दही-भल्ले खाने की परंपरा भी है।
रिश्तों में आई कड़वाहट को भूल कर लोग एक-दूसरे के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। पिछले साल कोरोना का प्रकोप होली के समय इतना अधिक नहीं था जिस कारण लोगों ने सबके साथ मिलकर होली खेली थी, लेकिन इस बार मामला अलग है। कोरोना के कारण अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं लग सकता है। ऐसे में जिन लोगों के साथ आप होली खेल नहीं सकते हैं, इस बार उन्हें संदेशों से रंग लगाएं। होली पर शेयर करें ये प्यार भरे संदेश –
1. वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
2. होली के दिन की,
ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी…
होली मुबारक
3. हर कदम पर मिले खुशियां
ना हो दुःखों से कभी सामना
जिंदगी के हर मुकाम में सफल हों आप
हमारी ओर से होली की शुभकामना।
4. लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको होली का त्योहार।
Highlights
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.!
हर कदम पर मिले खुशियां,
ना हो दुःखों से कभी सामना,
जिंदगी के हर मुकाम में सफल हों आप,
हमारी ओर से होली की शुभकामना।
रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है
मक्के की रोटी,
नींबू का आचार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
होली का त्योहार
राहुल गांधी ने होली की बधाई संग कोरोना के लिए किया सावधान
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली।
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
होली पर मस्ती और धमाल हर किसी को रोमांच से भर देता है। हर कोई होली के गीतों पर झूम उठता है।
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है यारों होली का त्योहार
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है
मक्के की रोटी, नींबू का आचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, होली का त्योहार
होली एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार है इस दिन हर कोई एक दूसरे को प्यार बांटते हैं।
गुजिया की महक आने से पहले, रंगों में रंगने से पहले, होली के नशे में डूबने से पहले, हम आपसे कहते हैं, हैप्पी होली सबसे पहले।
चलो आज हम बरसों पुरानी,
अपनी दुश्मनी भुला दें।
कई होलियां सूखी गुजर गई,
इस होली पर आपस में रंग लगा लें।
गुजिया की महक आने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
होली के नशे में डूबने से पहले,
हम आपसे कहते हैं,
हैप्पी होली सबसे पहले।