होली का त्योहार 20 और 21 मार्च को है। विष्णु भक्तों के लिए यह हिरण्यकश्यपु के घमंड का अंत है तो भगवान की आस्था को मजबूत करने का एक और त्योहार होली है। रंगों के इस सबसे बड़े त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन कहा जाता है।
प्रचलित कथा के अनुसार, असुर राजा हिरण्यकश्यपु को कड़ी तपस्या के बाद भगवान शिव द्वारा वरदान प्राप्त हुआ था कि कोई भी आदमी या जानवर नहीं बनेगा उसे नहीं मार सकता। तभी से हिरण्यकश्यपु को अपनी शक्ति का इतना घमंड हो गया था कि वो खुद को भगवान कहने लगा था और राज्य में विष्णु भक्तों को मारने का ऐलान कर दिया था। लेकिन उसके इस घमंड को विष्णु अवतार बालक प्रह्लाद ने उस वक्त तोड़ दिया जब बहन होलिका वरदान के बाद भी अग्नि में भस्म हो गई, भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद वहां से सकुशल निकल आते हैं।
होली पर सबसे प्रचलित कहावत है कि, ‘बुरा ना मानो होली है।’ इस कहावत का मतलब है कि पुराने गिले शिकवे भुलाकर नई शुरुआत करने का भी दिन है। इन मैसेज, एसएमएस, कोट्स और स्टेटस, फेसबुक और व्हॉट्सएप के जरिए भी रूठे दोस्तों या परिवार के सदस्यों को भेज कर कई लोगों ने होली मनाई।

Highlights
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के , हम से तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के- मुसहफी गुलाम हमदानी
फाल्गुन का महीना, वो मस्ती के गीत, रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल, दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोल, मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे।
खा के गुजिया, पी के भंग, लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेलें होली हम तेरे संग। हैप्पी होली
मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली, उठो यारो भरो रंगों से झोली- शैख जहूरूद्दीन हातिम
होली पर सबसे प्रचलित कहावत है कि, 'बुरा ना मानो होली है।' इस कहावत का मतलब है कि आज पुराने गिले शिकवे भुलाकर नई शुरुआत करने का भी दिन है।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुंजिया की मिठास हो, सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्योहार हो, हैप्पी होली 2019
ए खुदा आज तो कुछ रहम कर दे, मेरे दोस्त लोग आज नही रह पाएंगे, लगवा दो किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग, ये कमीने पूरे साल भर नही नहाएंगे! 'बुरा न मानो होली है' हैप्पी होली...हैप्पी होली 2019
इस कहावत का मतलब है कि आज पुराने गिले शिकवे भुलाकर नई शुरुआत करने का भी दिन है। आप भी ये मैसेज, एसएमएस, कोट्स और स्टेटस, फेसबुक और व्हॉट्सएप के जरिए अपने रूठे दोस्तों या परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं।
पूर्णिमा का चांद, रंगो की डोली
चांद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली.
होली का गुलाल हो, रंगो की बहार हो, गुंजिया की मिठास हो, सबके दिलों में प्यार हो, ऐसा होली का त्योहार हो, होली मुबारक हो
मथुरा की खुशबू गोकल का हार, वृन्दावन की सुगंध बरसाने का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार