Happy Hindi Diwas 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Shayari in Hindi: आज यानी 14 सितंबर के दिन देश में हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है। दरअसल, साल 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिन्दी को भारत की राजभाषा बनाने का फैसला लिया था। इसके बाद साल 1953 में पहली बार 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया गया और तब से हर साल इस खास दिन को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता है।
Happy Hindi Diwas 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
हिन्दी हम भारतीयों के लिए केवल भाषा नहीं बल्कि पहचान है। इसी कड़ी में हमारे देश में इस खास दिन को खूब उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिन्दी दिवस के खास मौके पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे कवि सम्मेलन, निबंध प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में हिन्दी भाषा के महत्व को दर्शाया जाता है और लोगों को हिन्दी भाषा के प्रति जागरूक किया जाता है।
इसके अलावा लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप हिन्दी दिवस की खास अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हिन्दी दिवस पर इन संदेशों के साथ दें शुभकामनाएं-
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिन्दी हमारी जुबान है।
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हिन्दी दिवस का उद्देश्य हिन्दी भाषा के महत्व और प्रसार को बढ़ावा देना है।
