हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में हिन्दी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने देवनागरी में लिखी जाने वाली हिन्दी को अंग्रेजी के साथ देश की आधिकारिक भाषा स्वीकार किया था। संविधान के अनुसार केंद्र सरकार पर हिन्दी के प्रचार-प्रसार का भी जिम्मा है। इसीलिए 14 सितंबर 1953 से इस दिन पूरे देश में हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद हिन्दी को लेकर आत्मगौरव का विकास करना और पूरे देश को जोड़ने वाली संपर्क भाषा के रूप में विकास करना है। हर साल हिन्दी दिवस की तरह इस साल भी आप साथियों, दोस्तों और परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए बेचैन होंगे। इसीलिए हम आपके लिए ऐसे वालपेपर, कोट, शुभकामनाएं इत्यादि लेकर आए हैं जिनका प्रयोग आप इस हिन्दी दिवस पर कर सकते हैं।
हिन्दी दिवस के बधाई संदेश और ग्रिटिंग्स-
हिन्दी हैं हम, वतन है हिंदुस्ताँ हमारा…हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई… 
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल…हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई 
हमारी हिन्दी, प्यारी हिन्दी, देश के माथे की प्यारी बिन्दी….हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई…
हिन्दी पढ़ें, हिन्दी पढ़ाएं, मातृभाषा की सेवा कर देश को महान बनाएं…हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई…
हम सबकी यही अभिलाषा, हिन्दी बने राष्ट्रभाषा…हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई….
हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई…गूंज उठे भारत की धरती, हिन्दी के जय गानों से। पूजित पोषित परिवर्द्धित हो बालक वृद्ध जवानों से -जगदीश चन्द्र त्यागी

