इस साल हरतालिका तीज की तारीख को लेकर लोग असमंजस में हैं। कुछ पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज 1 सितंबर को है तो वहीं कुछ पंचांग के अनुसार 2 सितंबर को है। बता दें कि 2 सितंबर को तीज की तिथि सूर्य उदय काल तक ही रहेगी, वहीं उदय काल के बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। इस साल हरतालिका तीज को लेकर ज्योतिषियों के अलग-अलग राय हैं। हरतालिका तीज का त्योहार मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सेलिब्रेट जाता है। इस खास त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर और SMS भेजकर जरूर विश करें।
1. आया तीज का त्योहार,
सखियों हो जाओ तैयार,
मेहंदी लगा के करो सोलह श्रृंगार।।
हरतालिका तीज की बधाई 2019

2. बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली,
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए,
हर किसी की परेशानी।।
हरतालिका तीज की बधाई 2019
3. चंदन की खूशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो तीज का ये पावन त्योहार
हरतालिका तीज की बधाई 2019


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्यौहार
May This Hartalika Teej Bring
Peace, Bliss And
Abundance In Your Life
Happy Hartalika Teej 2019
Maa Parvati aap par
apni kripa humesha banaye rahkhein.
Apko Hartalika Teej Ki Subh Kamnayein
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
हरतालिका तीज पर हमारी यही शुभकामना
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज।।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं 2019
हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है
संग यारो के झूले आओ
आज तीज का त्योहार है ।
हरतालिका तीज की बधाई 2019
मिलकर झूला झूले आओ,
एक दूजे के सहयोग से,
आसमान को छूले आओ,
गुजिया खाओं, घेवर खाओ,
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ।
चंदन की खूशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो तीज का ये पावन त्योहार
हरतालिका तीज की बधाई 2019
आया तीज का त्यौहार, सखियों हो जाओ तैयार, मेंहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार, चूड़ी खन खन खनके... हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस सावन में, फैलाए चारों ओर हरियाली। ये हरतालिका का त्यौहार, ले जाए हर के आपकी सब परेशानी। हरतालिका तीज की बधाई