Happy Hartalika Teej 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: हरतालिका तीज का व्रत इस बार 6 सितंबर 2024 यानी आज शुक्रवार के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं और भविष्य में एक अच्छे पति पाने की प्रार्थना करती हैं। इस अवसर पर महिलाएं अपने सहेलियों और परिवार वालों के साथ शुभकामना संदेश शेयर करती हैं और एक दूसरे को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं देती हैं। ऐसे में आप भी इन शानदार संदेशों के साथ हरतालिका तीज की बधाई दे सकती हैं। साथ ही हरतालिका तीज की शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड करें और इन्हें स्टेटस में लगाएं।
इन संदेशों के साथ दें हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं-Hartalika Teej Ki Hardik Shubhkamnaye
पिया का प्यार मिले, सुंदर जीवन और खुशहाल परिवार मिले...
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आज भगवान शिव और देवी पार्वती आपके परिवार को खुशियां और सद्भाव प्रदान करें।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
इन सुंदर कोट्स के साथ दें हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो,
हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,
मन में पिया का प्रेम, भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो...
हरतालिका तीज 2024 पर आप सभी को हार्दिक बधाई
हरतालिका तीज पर शेयर करें ये हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

तीज का त्योहार जीवनसाथी और बच्चों के लिए सेहत का वरदान लाए़
खुशियों का उपहार लाए....
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरतालिका तीज का त्योहार है, प्यार की बहार हैपेड़ों पर पड़े हैं झूले, दिलो में सबके प्यार है…
हरतालिका तीज 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
हरतालिका तीज पर शेयर करें ये शुभकामनाएं इमेज

हरतालिका तीज की आपको ढेरों बधाई,जगमगाती पारिवारिक खुशियां फिर से गुनगुनाईं,गौरी-शंकर का बना रहे आप पर असीम आशीर्वाद,हमेशा घर में देती रहे प्यार की किलकारी सुनाई।
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!तीज के इस शुभ अवसर पर, पिया का प्यार मिलेHappy Hartalika Teej 2024
तीज का त्योहार आपके जीवन में खुशियां लेकर आए,
जीवनसाथी और बच्चों के लिए सेहत का वरदान लाए
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैतीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपके व्रत का तप रंग लाए, मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाए !हरतालिका तीज की आप सभी को बधाई !
शेयर करें ये हरतालिका तीज की शुभकामनाएं इमेज

हरतालिका तीज है त्योहार मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया।
हरतालिका तीज 2024 की शुभकामनाएं
हरतालिका तीज की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम का प्रतीक है ये तीज,
एक सुंदर उम्मीद के लिए प्रार्थना,
और फिर पिया के साथ रहने की मंगल कामना।
Happy Hartalika Teej 2024

सदा सुहागन रहूं मैं भोले दे दो यह सौगात,
माथे की बिंदिया चाँद सी चमके, दूर रहे सदा बादल गम के
भरी मांग रखना ध्यान सुहागन रहूं सदा, भोले दे दो यह सौगात।
Happy Hartalika teej 2024
प्रेम का त्योहार है हरतालिका तीज,
पिया के लिए मनोहार है हरतालिका तीज,
गौरी का श्रृंगार है हरतालिका तीज,
भगवान शिव का वरदान है हरतालिका तीज।
हैप्पी हरतालिका तीज 2024
आयो रे तीज आयो, मन में उमंग और दिल में तरंग लायो !हैप्पी हरतालिका तीज 2024 !
पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत रहे,
बना रहे शिव-पार्वती सा प्यार,
प्रेम से मनाएं ये हरतालिका तीज का त्योहार।हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई!
पैरों में बिछिया हो और हो माथे पे बिंदिया
हर जनम में हमको मिले आपसा मन चाहा पिया!
हैप्पी हरतालिका तीज 2024
शेयर करें हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

सिंदूर से सदा मांग भरी रहे, हरी चूड़ियों से हाथ
बना रहे पिया का साथ, हरितालिका तीज पर मांगती हूं,
मैं आपसे यही आशीर्वाद।
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये फोटो

कठिन तपस्या कर गौरी ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी ने वर्षों ध्यान लगाया था!
Happy Hartalika Teej 2024
हरतालिका तीज पर महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और फिर मिट्टी के भगवान शिव व पार्वती बनाकर पूजा करती हैं। इन दिन महिलाएं ऊपर से लेकर नीचे तक एक सुहागन के रूप में तैयार होती हैं। इसके बाद अगले दिन सुबह भगवान की पूजा करके, उन्हें विसर्जित करती हैं और व्रत का पारण करती हैं।