Happy Hartalika Teej 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages In Hindi: आज सुहागिन महिलाओं का सुंदर पर्व हरतालिका तीज है। आज यानी 6 सितंबर के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं और एक सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन का वरदान पाती हैं। आज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं और फिर से एक दुल्हन के रूप में तैयार होती हैं। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की सुंदर मूर्ति बनाकर उनकी पूजा करती हैं। ऐसे में इस सुंदर मौके पर आप अपनी सहेलियों के साथ और अपने घर परिवार के साथ हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो और कोट्स शेयर कर सकती हैं।
Happy Hartalika Teej 2024 Hindi Wishes, Images Live
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, फोटो और कोट्स

मेरा मन झूम-झूम नाचे, गाये तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे, संग में मनाएंगे हरितालिका तीज
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरियाली छाई है चारों ओर,फूलों की खुशबू आ रही है और,
पेड़-पौधे हरे-भरे खड़े हैं,पक्षी चहचहा रहे हैं।
हरितालिका तीज की शुभकामनाएं

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और अनसे की मिठास।
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को
प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

सिंदूर से सदा मांग भरी रहे, हरी चूड़ियों से हाथ
बना रहे पिया का साथ,
हरितालिका तीज पर मांगती हूं,
मैं आपसे यही आशीर्वाद।
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!