इस साल हरतालिका तीज के तारीख को लेकर लोगों के मन में असमंजस है। कही 1 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा तो कही 2 सितंबर को। हरतालिक तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन किया जाता है। इस महिलाएं गौरी-शंकर की पूजा करती हैं और अपने पति के लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। कई महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं तो कई पूजा करने के बाद जल ग्रहण कर लेती हैं। हरतालिका तीज बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में अधिक धूम-धाम से मनाई जाती है और उस तरफ इसकी प्रथा अधिक है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप और फेसबुक के जरिए मैसेज, कोट्स, फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं।
हरतालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाएं यहां जानें पूजा विधि, सामग्री, शुभ मुहूर्त और व्रत कथा
1. भादो लाया है तीज का त्योहार;
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
तीज की शुभ कामनाएं!
2. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
हैप्पी हरतालिक तीज 2019
3. आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं 2019!

Highlights
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को हैप्पी हरतालिका तीज
May Goddess Parvati Bless
Your Life With Peace
Prosperity Happiness
And Good Health
Happy Hartalika Teej 2019
May The Divine Light Of God
Spread Into Your Life
Peace, prosperity, happiness
And Good Health
Happy Hartalika Teej 2019
ऐसा माना जाता है कि हरतालिका तीज के दिन ही भगवान शिव ने पार्वती के 108 अवतार के बाद उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. ये दिन लगभग करवा चौथ की तरह ही मनाया जाता है
बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के तरफ इस पर्व का अपना एक खास महत्व है। वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को "गौरी हब्बा" के नाम से जाना जाता है।
आपका तप रंग लाए,
मां अपना आर्शीवाद बरसाए,
आपके घर खुशहाली आए,
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं,
Happy Hartalika Teej 2019
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़को जाए
सावन जल्दी आयो रे
Happy Hartalika Teej
पुराणों के अनुसार इस व्रत को देवी पार्वती ने किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हें भगवान शंकर की प्राप्ति हुई थी। इस दिन पूजन, अर्चन के साथ मां पार्वती की कथा भी सुनती हैं, जिसमें देवी पार्वती के त्याग, धैर्य एवं एकनिष्ठ पतिव्रत की भावना को जानकर उनका मन विभोर हो उठता है ।
व्रत तीज का है, त्योहार मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
तीज का त्योहार है उमंगों का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्योहार।।
हरतालिका तीज मुबारक़ 2019
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया,
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
May Goddess Parvati Bless
Your Life With Peace
Prosperity Happiness
And Good Health
Happy Hartalika Teej 2019
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं 2019!