पूरे देश में आज हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, इस खास दिन के अवसर पर कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए व्रत करती हैं।
हरियाली तीज के इस विशेष अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और कई स्थानों पर झूला झूलते हुए लोकगीत गाती हैं। यह त्योहार पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को यहाँ से शुभकामनाएं चुनकर भेज सकते हैं।
तीज का त्योहार लाया सौभाग्य की रीत,हर दाम्पत्य जीवन में भर दे संगीत।महक उठे रिश्तों की प्यारी बगिया,हर पल बनी रहे खुशियों की डलिया।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,गाए तीज के हरियाले गीतआज पिया संग झूलेंगेसंग में मनाएंगे हरियाली तीज!
पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्योहार!
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारों के झूले आओ,
आया है तीज का त्योहार!
व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।।तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार है आया,संग में खुशियां और प्यार है लाया।।हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
तीज है उमंगों का त्योहार,फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,दिल से आप सब को हो मुबारक,प्यारा ये तीज का त्योहार।।हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
मेहंदी से सजे हाथ,नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों,और घेवर की मिठास – इन सब के बीचहरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं।
सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार।।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Hariyali Teej wishes


हरियाली तीज पर झूमे हर नारी,
बजे मन में खुशियों की बांसुरी प्यारी।
शिव-पार्वती का वरदान मिले,
हर रिश्ते में मधुरता पले।
मेहंदी की खुशबू संग तीज आई,
हर सुहागिन के चेहरे पर मुस्कान लाई।
झूले की पेंगें, गीतों की मिठास,
हरियाली तीज लाए सुख की आस।
तीज का त्योहार लाया सौभाग्य की रीत, हर दाम्पत्य जीवन में भर दे संगीत। महक उठे रिश्तों की प्यारी बगिया, हर पल बनी रहे खुशियों की डलिया।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
मेहंदी की खुशबू संग तीज आई, हर सुहागिन के चेहरे पर मुस्कान लाई। झूले की पेंगें, गीतों की मिठास, हरियाली तीज लाए सुख की आस।
शृंगार, व्रत और भक्ति की छाया, सावन संग आई हरियाली माया। शिव-पार्वती करें आपकी रक्षा, हर दिन हो प्रेम से भरा साक्षा।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी
शिवम शिवम,मेरे दिल में हो,ये दिल मंदिर तब बनेगा,जब मेरा दिल आपको याद करेगा,जब जाकर के मेरा जीवन का अर्थजय भोलेनाथ।।हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हरियाली तीज का ये पावन त्योहार,
लाए जीवन में खुशियों की बहार।
सजे झूले, सजे हाथों की मेहंदी,
हर पल लगे जैसे कोई प्यारी कहानी।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हरियाली तीज का त्यौहार है,गुंजियों की बहार है,पेड़ों पर पड़े है झूले,दिलो में सबके प्यार है।।हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। ऐसे में पूरे देश में आज हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप इस मौके पर अपनों को यहां से चुनकर बधाई दे सकते हैं।