Hanuman Janmotsav 2025 Wishes, Photo, Status in Hindi: हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यानि 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हनुमान जयंती है। चैत्र पूर्णिमा के दिन आज भक्ति, उत्साह और उमंग के साथ बजरंगबली का जन्मोत्सव (hanuman janmotsav) मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर सज कर तैयार हो गए हैं। कहीं सुंदरकांड को कहीं हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है। भक्त आज व्रत रखकर बाबा को मनाने का प्रयास करेंगे। मंदिरों में भोर होते ही भक्तों की भीड़ पवनपुत्र के दर्शन के लिए उमड़ना शुरू हो गई है। आज दिनभर कहीं भंडारे होंगे तो कहीं भजन-कीर्तन। हनुमान जयंती पर हर तरफ भक्ति की बयार बहेगी। ऐसे शुभ दिन को और भी मंगलकारी बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खास संदेश चुनकर लाए हैं। इसके साथ ही यहां दिए कोट्स, फोटोज को भी आप शेयर कर सकते हैं।
हनुमान जयंती रंगोली | बजरंगबली के प्रिय भोग | पूजा के लिए शुभ कपड़े | मेहंदीपुर बालाजी मंदिर | हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जपूं निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार।
Happy Hanuman Jayanti 2025
दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti 2025
यह त्योहार आपके लिए शांति
समृद्धि और भगवान हनुमान
का आशीर्वाद लेकर आए।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
पवन तनय संकट हरन,
मंगल मूर्ति रूप,
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुर भूप।।
श्री हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
यह त्योहार आपके लिए शांति
समृद्धि और भगवान हनुमान
का आशीर्वाद लेकर आए।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
जिनके हृदय में सिर्फ प्रभु श्रीराम हैं
ऐसे महावीर को कोटि-कोटि प्रणाम है।
जय बजरंगबली !
आज के समय में लोग रंग बदलते हैं,
हमारे हनुमान जी वक्त बदलते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
चारों तरफ तेरी बातें हैं और चारों तरफ तेरा जय जयकारा है।
हे बजरंगबली मुझे भूल न जाना अब बस आपका ही तो सहारा है।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
ऐसी मान्यता है कि बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। इस खास दिन पर हनुमान भक्त उनके नाम का उपवास रखते हैं, दान-पुण्य करते हैं, साथ ही अपनों को ढेरों बधाई संदेश भी भेजते हैं।
