Hanuman Janmotsav 2025 Wishes, Photo, Status in Hindi: हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यानि 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हनुमान जयंती है। चैत्र पूर्णिमा के दिन आज भक्ति, उत्साह और उमंग के साथ बजरंगबली का जन्मोत्सव (hanuman janmotsav) मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर सज कर तैयार हो गए हैं। कहीं सुंदरकांड को कहीं हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है। भक्त आज व्रत रखकर बाबा को मनाने का प्रयास करेंगे। मंदिरों में भोर होते ही भक्तों की भीड़ पवनपुत्र के दर्शन के लिए उमड़ना शुरू हो गई है। आज दिनभर कहीं भंडारे होंगे तो कहीं भजन-कीर्तन। हनुमान जयंती पर हर तरफ भक्ति की बयार बहेगी। ऐसे शुभ दिन को और भी मंगलकारी बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खास संदेश चुनकर लाए हैं। इसके साथ ही यहां दिए कोट्स, फोटोज को भी आप शेयर कर सकते हैं।
हनुमान जयंती रंगोली | बजरंगबली के प्रिय भोग | पूजा के लिए शुभ कपड़े | मेहंदीपुर बालाजी मंदिर | हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
बजरंगबली करते सबकी भली,
संकट सारे हर लेते हैं,
जो आए चरण में रहे शरण में,
उसको सुखों का वर देते हैं।
हनुमान जयंती की बधाई
Hanuman jayanti 2025 status
रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,
जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,
खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,
श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं।
राम लखन सीता सहित,
सब कीजै अभिमान,
नमन मेरा स्वीकार करो,
जय जय श्री हनुमान।
जख्मी जग ने किया है घाव किसको दिखाऊं
कोई अपना नही है हाल किसको सुनाऊं
एक तुझपे ही बजरंगी जोर चलता है मेरा
आसरा एक तेरा, एक तेरा सहारा।
Hanuman Jayanti 2025
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

बजरंगबली की पूजा से हर काम बन जाता है,
नाम हनुमान का लेते ही डर दूर चला जाता है,
बजरंगबली हम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना,
आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं

पवन तनय संकट हरन,मंगल मूर्ति रूप,राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुर भूप।
हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
अष्ट सिद्धि नव निधी के दाता
दुखिओं के तुम भाग्यविदाता
सियाराम के काज सवारे
मेरा भी कर उधार
पवनसुत विनती बारम्बार।।
श्री हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं
जपूं निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार।
Happy Hanuman Jayanti 2025
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे।
जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे, प्रभु मन बसियो रे॥
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की बधाई

तुम करते हो अपने भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के हो तुम राजदुलारे
श्री राम-सिया को भी लगते हो सबसे प्यारे.
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई
जिनके मन में बसे हैं श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं वो ही सबसे बलवान,
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान।
जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।
राम दूत अतुलित बल धामा।
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।
Hanuman jayanti 2025 status

Hanuman jayanti 2025 status
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश तिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सुत नामा
जय श्रीराम, जय हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2025
जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में हैं वो ही सबसे बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान.
जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान
जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
जाके बल से गिरिवर कांपे
रोग दोष जाके निकट न झांके
अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी
संतान के प्रभु सदा सहाई.
आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
Hanuman jayanti status
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा॥
संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥
सब पर राम तपस्वी राजा। तिन के काज सकल तुम साजा॥
और मनोरथ जो कोई लावै। सोहि अमित जीवन फल पावै॥
हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!
बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे।
हनुमान जयंती की बहुत शुभकामनाएं
कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं

दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
ऐसी मान्यता है कि बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। इस खास दिन पर हनुमान भक्त उनके नाम का उपवास रखते हैं, दान-पुण्य करते हैं, साथ ही अपनों को ढेरों बधाई संदेश भी भेजते हैं।