Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages in Hindi: आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जी के जन्मोत्सव को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का खास महत्व है। राम भक्त हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari: Download and Send

इस दिन मंदिरों को खूब सजाया जाता है और जगह-जगह भंडारे लगाए जाते हैं। इस दिन बजरंग बली की पूजा की जाती है और उन्हें लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। माना जाता है कि भजरंग बली को उनकी पसंद की चीजों का भोग लगाने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैं। 

हनुमान जयंती को राम नवमी के 6 दिनों बाद मनाया जाता है। हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। एक चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को तो दूसरी कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। माना जाता है कि हनुमान जयंती अगर मंगलवार या फिर शनिवार को पड़ती है तो शुभ माना जाता है। आप भी हनुमान जयंती पर दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत संदेशों को भेज सकते हैं। इन संदेशों के जरिए राम भक्त हनुमान जी का आपके दोस्तों और प्रियजनों को मिलेगा आशीर्वाद।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2024

बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti 2024

हनुमान का नाम है कलयुग में महान
कोई भी संकट आए भारी
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान
Happy Hanuman Jayanti 2024

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
Happy Hanuman Jayanti 2024

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का पवन पुत्र,
महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान
उस महावीर बलवान का
Happy Hanuman Jayanti 2024