Happy Hanuman Jayanti 2024 Sanskrit Wishes, Status, Messages, Quotes, HD Images: आज यानी 23 अप्रैल के दिन देशभर में हनुमान जयंती की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं, हनुमान जी के मंदिरों को सजाया जा रहा है। माना जाता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था, ऐसे में इस खास दिन पर राम भक्त की विशेष पूजा और अनुष्ठान की जाती है। साथ ही माना जाता है कि इस दिन बजरंबली का सच्चे मन से ध्यान धरने पर भक्त के हर बिगड़े काम जान जाते हैं। ऐसे में आप भी भगवान को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सच्चे मन से उनकी पूजा अर्चना जरूर करें।
इसके अलावा आप हनुमान जयंती पर आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं या हनुमान जी के श्लोक का जाप कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही श्लोक और उनका मतलब बता रहे हैं, इन श्लोक को जपने और भगवान का ध्यान धरने पर आपको मानसिक शांति मिलेगी, साथ ही आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। आप चाहें तो अपने करीबियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से ये श्लोक भेज सकते हैं।
हनुमान जयंती पर बजरंगबली का ध्यान धर जपें ये श्लोक

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।
अर्थात: जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं। हे पवनपुत्र, वानर सेनापति, श्रीरामदूत हम सभी आपके शरणागत हैं।

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
अर्थात: अंजना और वायु देव के पुत्र भगवान हनुमान से हमारी प्रार्थना है कि वे हमारी बुद्धि को सही दिशा प्रदान करें और हमें हमेशा सही मार्ग पर ले जाएं।

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊं रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।अर्थात: श्री गुरु महाराज के चरणकमलों की धूल से अपने मन के दर्पण को शुद्ध करके, मैं श्री रघुवीर की शुद्ध महिमा का वर्णन करता हूं, जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चार फलों के दाता हैं।

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।।अर्थात: हे पवनपुत्र। मैं खुद को बुद्धिहीन मानता हूं और आपका ध्यान, स्मरण करता हूं। आप मुझे बल-बुद्धि और विद्या प्रदान करें। मेरे सभी कष्टों और दोषों को दूर करने की कृपा कीजिए।