Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Quotes, Wishes, Images, Photos: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन खूब उत्साह के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस अवसर पर भगवान राम के भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं।

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

हनुमान जयंती के मौके पर इन संदेशों के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं-

संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान।

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

राम का हूं भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं, निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं।

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं