हनुमान जयंती को देशभर में हिन्दुओं के द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की भगवान हनुमान शिवजी के 11वें अवतार थे। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था और इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल यह 8 अप्रैल बुधवार को है। हुनमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है। कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि सच्चे मन में भगवान हनुमान से कुछ भी मांगों तो वो पूरा हो जाता है। इस साल हनुमान जयंती के मौके पर आप अपनों को मैसेज और कोट्स भेजकर ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें इस दिन के महत्व को बता सकते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos:
1. करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2020: Wishes, Images, Status, Quotes, Photos, Pics, Messages, Wallpapers
2. हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
3. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती
4. भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।
5. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Highlights
बजरंग बली लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने श्रीराम लक्षमण को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है |
जय श्रीराम ,जय वीर हनुमान
Happy Hanuman Jayanti
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,
हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
जय श्री राम जय हनुमान
Happy Hanuman Jayanti 2020
हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से हर बिगाड़ा काम होता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है,
श्री रामजी के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम पूर्ण होता है |
जय हनुमान ,जय श्रीराम
Happy Hnauman Jayanti
एक आदमी राम मंदिर गया और रोने लगा
हे प्रभु मेरी पत्नी खो गई है राम बोले
बाजु वाले मंदिर में जेक बोल
मेरी पत्नी भी उसी ने खोजी थी
happy हनुमान jaynti 2020
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जयंती 2020
जात पवनसुत देवन्ह देखा।
जानैं कहुँ बल बुद्धि बिसेषा॥
सुरसा नाम अहिन्ह कै माता।
पठइन्हि आइ कही तेहिं बाता॥
भावार्थ: देवताओं ने पवनपुत्र हनुमान् जी को जाते हुए देखा। उनकी विशेष बल-बुद्धि को जानने के लिए (परीक्षार्थ) उन्होंने सुरसा नामक सर्पों की माता को भेजा, उसने आकर हनुमान् जी से यह बात कही
जेहिं गिरि चरन देइ हनुमंता,
चलेउ सो गा पाताल तुरंता॥
जिमि अमोघ रघुपति कर बाना,
एही भाँति चलेउ हनुमाना॥
भावार्थ: जिस पर्वत पर हनुमान जी पैर रखकर चले (जिस पर से वे उछले), वह तुरंत ही पाताल में धँस गया। जैसे श्री रघुनाथजी का अमोघ बाण चलता है, उसी तरह हनुमान जी चले
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
सबके दुःख को हर ले वो हनुमान
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम नाम का हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के धनि प्रभु आप हैं
हनुमान जयंती 2020 की हार्दिक बधाई
जामवंत के बचन सुहाए,
सुनि हनुमंत हृदय अति भाए॥
तब लगि मोहि परिखेहु तुम्ह भाई,
सहि दुख कंद मूल फल खाई ॥
भावार्थ: जामवंत के सुंदर वचन सुनकर हनुमान् जी के हृदय को बहुत ही भाए।(वे बोले-) हे भाई! तुम लोग दुःख सहकर, कन्द-मूल-फल खाकर तब तक मेरी राह देखना
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं तो आया हूं शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
दुःख-भंजन और निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
पिछले साल हनुमान जयंती पर गुरु और शनि की युति धनु राशि में थी, लेकिन इस साल मकर राशि में गुरु, शनि के साथ ही मंगल भी स्थित है। मंगल के उच्च राशि में रहते हुए हनुमान जयंती का ऐेसा योग 17 वर्ष बाद बना है। इससे पहले 16 अप्रैल वर्ष 2003 में उच्च के मंगल के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया था।
पवनपुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर सभी भक्तजन घर में ही पूजन आदि करें। इस समय वैश्विक महामारी के कारण देश भर के सभी मंदिर बंद है। ऐसी स्थिति में घर में हनुमानजी की पूजा करें। दीपक जलाकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। भक्तों को किसी भी मंदिर जाने की कतई आवश्यकता नहीं है।
बजरंग बली जिनका नाम है
सत्संग करना जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा प्रणाम है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।