भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान जी के जन्मदिन के अवसर पर हनुमान जयंती मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल, बुधवार को मनाई जा रही है। इस खास मौके पर देशभर में भगवान हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। शास्त्रों के मुताबिक, चैत्र माह की पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती के दिन उनके भक्त विशेष रूप से उनकी पूजा-अराधना करते हैं और सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। इसके अलावा हनुमान जयंती के दिन कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप और फेसबुक के जरिए मैसेज और कोट्स भी भेजते हैं और उन्हें ढेर सारी बधाई भी देते हैं।
1. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
2. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

3. जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
4. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

5. हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

6. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

7. जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्योंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

