गुरु पूर्णिमा के दिन असल में महाभारत के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। तब से हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन ये त्योहार मनाया जाता है। इस साल ये तिथि आज यानी रविवार 21 जुलाई को पड़ रही है।
बता दें कि इस दिन लोग अपने गुरुओं को याद करते हैं, उन्हें प्रणाम करते हैं, आभार भेजते हैं और उनसे मिलते जाते हैं ताकि उन्हें अपने गुरुजनों का आशीर्वाद मिलता रहे। लेकिन, अगर आप गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को मिलने नहीं जा पा रहे हैं तो उन्हें ये संदेश भेज सकते हैं और मानसिक रूप से उन्हें याद करके, प्रणाम भेजकर, उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। क्योंकि वो गुरु ही है जिनकी सीख और शिक्षा ने आपको उस ऊंचाई पर पहुंचाया है जहां आप आज हैं।
Happy Guru Purnima 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari: Download and Send
इन बधाई संदेशों के साथ अपने गुरुजनों को करें विश
विद्यालय है मंदिर मेरा
गुरु मेरे भगवान हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है।
Happy Guru Purnima 2024
गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन
Happy Guru Purnima
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल।
Happy Guru Purnima 2024
गुरु ही हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के उजाले तक ले जाते हैं।
Happy Guru Purnima 2024
गुरु वह दीपक है जो आत्मा तक जाने का मार्ग रोशन करता है।
Happy Guru Purnima 2024
गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति असंभव है।
Happy Guru Purnima 2024
गुरु वह दीपक है जो हमारे अज्ञान के अंधकार को दूर करता है।
Happy Guru Purnima 2024
आपकी शिक्षा से मेरा जीवन संवर गया है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
गुरु की महिमा अपरम्पार है
जिस पर होती है वो जीवनभर खुश रहता है
गुरु पूर्णिमा की बधाई!
सही गुरु के साथ जीवन की राह आसान हो जाती है।
तो ऐसी ही गुरु की खोज करें।
गुरु पूर्णिमा की बधाई!
करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय।
Happy Guru Purnima
गुरु को सिर राखिये, चलिये आज्ञा माहिं।
कहैं कबीर ता दास को, तीन लोकों भय नाहिं॥
Happy Guru Purnima 2024
स्वर्गो धनं वा धान्यं वा विद्या पुत्राः सुखानि च ।
गुरु वृत्युनुरोधेन न किंचितदपि दुर्लभम् ।।
अर्थात- स्वर्ग, धन, धान्य, विद्या, सन्तान और सुख
शिक्षक के पेशे को अपनाकर कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं है
Happy Guru Purnima 2024
गुरु की आज्ञा आवै, गुरु की आज्ञा जाय।
कहैं कबीर सो संत हैं, आवागमन नशाय॥
Happy Guru Purnima 2024
अक्षर-अक्षर हमें लिखना सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
जीवन जीने का गुण सुझाते
ये व्यक्ति कोई और नहीं एक गुरु है
Happy Guru Purnima 20224
आप आशीर्वाद संजीवनी के समान है
जीवन की सच्ची राह दिखाता है।
Happy Guru Purnima
गुरु बिना ज्ञान नहीं, जीवन में मान नहीं,
अतः गुरु का ज्ञान ह हमें जीवन में सफलता दिलाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत।
वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
पौराणिक समय से ही गुरु-शिष्य की परंपरा चलती आ रही है। इसलिए इस दिन शिष्यों को अपने गुरुओं की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए और दान करना चाहिए। साथ जो कुछ भी आपको अपने गुरु से मिला है उसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए।
