Happy Guru Purnima 2023: भारतीय संस्कृति में गुरु का दर्जा ईश्वर के समान माना गया है। माता-पिता के बाद वो गुरु ही होते हैं, जो बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से हमारे जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने में मदद करते हैं। इसी कड़ी में हमारे देश में आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। इस पर्व को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं, उन्हें दान देते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं। वहीं, अगर आप भी अपने गुरु का उनके द्वारा दिखाए गए सही मार्ग के लिए आभार जताना चाहते हैं, या अपने जीवन में उनकी अहमियत को व्यक्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आज से बेहतर दिन शायद ही कोई हो। आज यानी 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आप नीचे दिए गए संदेशों को अपने गुरुओं को भेजकर उनका दिल से सम्मान जता सकते हैं। ये खास संदेश पढ़कर उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी भरी मुस्कान आ जाएगी।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु को भेजें ये खास संदेश:
गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोलगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते हैं आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैं आप,
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्म दिया है माता-पिता ने पर जीने की कला सिखाई आपने ही
ज्ञान, नेक व्यवहार, चरित्र और संस्कार की हमने पाई है शिक्षा आपसे हीगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमःगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं