हमारे देश में गुरुओं का स्थान सबसे ऊंचा है। एक गुरू ही अपने शिष्य को अंधकार से निकालकर उसे सही मार्ग पर लाता है। गुरु के मार्गदर्शन के बिना शिष्य कभी सफल नहीं हो सकता। इसी वजह से अपने गुरुओं को सम्मान देने के लिए गुरू पूर्णिमा मनाया जाता है। इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं क्योंकि इस दिन वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। इस साल गुरु पुर्णिमा 16 जुलाई को है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर उन्हें गुरु पुर्णिमा की बधाई दे सकते हैं।
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है
कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं


इस दिन चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है। इस दिन जगह-जगह गुरु के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन होता है और अपने गुरु से आशीर्वाद लिया जाता है और बधाई संदेश भेजे जाते हैं।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट।
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।
हीरे की तरह तराशा गुरु ने
जीवन को आसान बनाया गुरु ने
अंदर विश्वास जगाकर तुम भी
अपने आप को धनवान करो।।
हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2019
केवल आज के समय में ही नहीं बल्कि रामायण और महाभारत के समय से ही हमारे समाज में गुरुओं की भूमिका बहुत महत्तवपूर्ण रही है।
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
गुरु के मार्गदर्शन के बिना शिष्य कभी सफल नहीं हो सकता। इसी वजह से अपने गुरुओं को सम्मान देने के लिए गुरू पूर्णिमा मनाया जाता है।
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है
कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।।
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय।
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!
मां-बाप की मूरत है गुरु, कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ! हैपी गुरु पूर्णिमा !
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए. गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाए और.. मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाए। हैपी गुरु पूर्णिमा !
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा