Happy Guru Nanak Jayanti, Gurpurab 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इसे गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस खास तिथि पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ऐसे में खासकर सिख समुदाय के लोगों के लिए ये दिन बेहद महत्व रखता है।

Happy Gurpurab, Guru Nanak Dev Ji Jayanti 2024 Wishes

इस दिन वे गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं और गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षा को याद करते हैं। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपनों को इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

यहां से पिक करें गुरु पूरब के बधाई संदेश-

वाहेगुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली।

श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां

आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह।

गुरु पूरब की बहुत-बहुत बधाई

Kada Prasad Recipe: गुरु नानक जयंती पर घर पर ही बनाएं कड़ा प्रसाद, गुरुद्वारे की आ जाएगी याद; यहां पढ़ें आसान रेसिपी

वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए,
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए।

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

जो मांगो वो मिल जाए,
गुरु जी आप पर मेहर बरसाएं।

गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं