Happy Guru Nanak Jayanti ( Gurpurab ) 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Pics: सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती (Guru Nanak Jayanti 2024) यानी आज 15 नवंबर को मनाई जाएगी। सिख समुदाय अपने पहले गुरु की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन गुरुद्वारों में अलग ही धूम रहती है।
यहां से अपनों को भेजें बधाई संदेश
गुरु नानक देव जी की जयंती को गुरपुरब भी कहा जाता है। पूरे देश में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी की जयंती को सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आप इस दिन अपनों को संदेश भेजकर गुरु नानक देव जी की जयंती की बधाई दे सकते हैं। आप यहां से बेहतरीन बधाई संदेश चुन कर अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes LIVE
गुरु नानक देव जी की जयंती के इस पावन अवसर पर, उनका आशीर्वाद हमेशा आप पर हमेशा बना रहे और आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। आपको और आपके पूरे परिवार को गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक बधाई!
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेवनहार।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
Guru Nanak Jayanti 2024
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई!
Guru Nanak Jayanti Wishes
नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
हैप्पी गुरु नानक जयंती 2024
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन दी
सब को लख-लख बधाई!
Guru Nanak Jayanti 2024
