Happy Guru Nanak Jayanti (Gurpurab) 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos Updates: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जाती है। दरअसल, इस खास तिथि पर सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ऐसे में सिख समुदाय के लोग इस दिन को किसी उत्सव की तरह मनाते हैं।
Happy Gurpurab, Guru Nanak Dev Ji Jayanti 2024 Wishes
गुरु नानक जयंती को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये खास पर्व, शुक्रवार 15 नवंबर (Guru Nanak Jayanti 2024 Date) यानी आज मनाया जाएगा। इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेकते हैं, जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को गुरु पूरब की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपनों को गुरु नानक जयंती की बधाई दे सकते हैं।
यहां से चुनकर अपनों को भेजें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं-
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाएं,
हर जगह प्रेम और शांति फैलाएं,
आपको गुरु नानक जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।
श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आपके जीवन में सद्भाव, सुख और करुणा लेकर आएं।
नानक नाम चढ़दी कला,
तेरे भाणे सरबत दा भला।
जो मांगो वो मिल जाए,
गुरु जी आप पर मेहर बरसाएं।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
बड़ी मुश्किल दे नाल मिलेय मेनू तेरा दवारा है ।
मेनू इको तेरा आसरा नाले तेरा ही सहारा है ।
हुन तेरे ही भरोसे, हवा विच उडदी जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी ॥
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आपको निस्वार्थ और दयालु जीवन जीने और एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करें।
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रकाश पर्व पर रहे बाबा जी की मेहर,
रोशनी से भर जाए जीवन हमारा,
परिवार के दुख रहें दूर,
खुशियां रहें भरपूर।
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां
वाहे गुरु मेहर करें,
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां,
वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं…
गुरु नानक जयंती पर शेयर करें ये फोटो कोट्स
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार,
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार।
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली।
गुरु नानक जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह
जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नानक नाम जहाज है,
चढ़े सो उतरे पार।
तू ही मेरा राखिया,
तू ही सिरजनहार।
गुरु पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहे गुरु मेहर करें
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां,
वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं…
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है कि
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की लख लख बधाइयां…
इक ओंकार सतनाम
करता पुरख अकाल मूरत
अजूनी सभम
गुरु परसाद जप आड़ सच जुगाड़ सच
है भी सच नानक होसे भी सच
सोचे सोच न हो वे
जो सोची लाख वार
छुपे छुप न होवै
एक ओंकार, यानी सब एक है। सतनाम उसका नाम ही सच है। करता पुरख यानी सबको बनाने वाला, अकाल मूरत यानी निराकार ईश्वर, निरभउ (निर्भय), निरवैर (किसी का दुश्मन नहीं), अजूनी सैभं (जन्म-मरण से दूर) और अपनी सत्ता कायम रखने वाला है। ऐसे परमात्मा को गुरु नानक जी ने अकाल पुरख कहा, जिसकी शरण गुरु के बिना संभव नहीं।
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह।
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहे गुरु मेहर करें
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां,
वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।
प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे,
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार,
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार।
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे,
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए। जो दूसरों का हक छिनता है, उसे जीवन में कभी भी सम्मान नहीं मिलता है- गुरु नानक जी
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
नानक नीच कहे विचार,
वेरिया ना जाव एक वार,
जो टूड भावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
गुरु पूरब की हार्दिक बधाई
नानक नाम चढ़दी कला,
तेरे भाणे सरबत दा भला।
गुरु पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं
बता दें कि गुरु नानक देव जी का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। ये जगह आज ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है।
