Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Hindi Quotes, Wishes, Images, Photos: गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक देवसिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक हैं। उनका जन्म 1469 में तलवंडी में हुआ था। उन्हें खासतौर पर इसलिए जाना जाता है कि इन्हें भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी और फिर किसी भी जाति, धर्म या लिंग की परवाह किए बिना सभी लोगों की समानता के महत्व को पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने सिखाया कि हर कोई भगवान की इच्छा से बनाया गया है और इसलिए हम सभी के साथ समान और सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए। ऐसे में आप गुरु पर्व पर गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। साथ ही शेयर कर सकते हैं हैप्पी गुरु नानक जयंती विशेज, कोट्स और फिर फोटो

Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes LIVE

गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये हैप्पी गुरु नानक जयंती विशेज

इक ओंकार सतनाम
करता पुरख अकाल मूरत
अजूनी सभम
गुरु परसाद जप आड़ सच जुगाड़ सच
है भी सच नानक होसे भी सच
सोचे सोच न हो वे
जो सोची लाख वार
छुपे छुप न होवै

अ एक ओंकार, यानी सब एक है। सतनाम उसका नाम ही सच है। करता पुरख यानी सबको बनाने वाला, अकाल मूरत यानी निराकार ईश्वर, निरभउ (निर्भय), निरवैर (किसी का दुश्मन नहीं), अजूनी सैभं (जन्म-मरण से दूर) और अपनी सत्ता कायम रखने वाला है। ऐसे परमात्मा को गुरु नानक जी ने अकाल पुरख कहा, जिसकी शरण गुरु के बिना संभव नहीं।

मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है कि
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की लख लख बधाइयां

जीवन में लोभ का त्याग कर अपने हाथों से मेहनत कर धन प्राप्त करना चाहिए और कभी भी पैसों की बर्बादी नहीं नहीं करनी चाहिए।
गुरु नानक जयंती पर गुरु नानक इस सीख को याद रखें..हैप्पी गुरु नानक जयंती

वाहे गुरु मेहर करें
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां,
वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।

प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं