Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Photos, Messages, Pics: पूरे देश में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी की जयंती को सेलिब्रेट किया जाता है। यह सिख समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। सिख धर्म को मानने वाले लोग उनकी जयंदी को धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन गुरुद्वारों में पाठ और लंगर भी होता है।
Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes LIVE
गुरुनानक देव जी की जयंती पर बधाई संदेश: Guru Nanak Jayanti Wishes
मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी का जन्म हुआ था। उन्हें ही सिख धर्म का संस्थापक भी माना जता है। गुरु नानक देव जी एक दार्शनिक, समाज सुधारक, कवि, गृहस्थ, योगी और देशभक्त थे। इस मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं।

नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई!
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Guru Nanak Jayanti 2024

राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह…!
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes
हो आपको लाख-लाख बधाई,
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको,
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Happy Guru Nanak Jayanti

जगत झूठ है सच है ईश्वर, तुमने ही बतलाया।
वेद-पुराण-कुरान सभी का सार हमें समझाया।
पावन ‘गुरुवाणी’ से हरते सब अज्ञान हमारे॥
जय जय गुरु नानक प्यारे॥
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!