Happy Gurpurab, Guru Nanak Dev Ji Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Photos: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूरब का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व सिख समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास है। दरअसल, इस दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ऐसे में लोग इस दिन को खूब उत्साह के साथ मनाते हैं।
Happy Gurpurab, Guru Nanak Dev Ji Jayanti 2024 Wishes
गुरु पूरब को गुरु नानक जयंती और प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। इस साल ये पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपनों को कुछ खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए गुरु नानक जयंती के ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
यहां से चुनकर भेजें Guru Nanak Jayanti की शुभकामनाएं-

नानक नाम जहाज है,
चढ़े सो उतरे पार।
तू ही मेरा राखिया,
तू ही सिरजनहार।गुरु पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं

इस जग की माया से छूट जाए मोह मेरा,
वाहे गुरु कर दो ऐसी महर कि बस जुबां पर नाम हो हमेशा तेरा।आपको और आपके परिवार को गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

नानक नाम चढ़दी कला,
तेरे भाणे सरबत दा भला।गुरु पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे,
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं