Happy Gurpurab (Guru Nanak Jayanti) 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Wallpapers, Messages, Photos: साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के प्रथम गुरु व संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इनका जन्म पंजाब में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी (वर्तमान में ननकाना साहिब, पाकिस्तान) नामक जगह पर हुआ था। हिंदू परिवार में जन्में गुरु नानक जी बचपन से ही ईश्वरीय आस्था एवं सद्कर्मों में विश्वास करते थे। सांसारिक सुखों में उनकी रुचि तनिक भी नहीं थी। 16 वर्ष की उम्र में उनका विवाह हो गया था। बता दें कि दो पुत्रों के जन्म के बाद नानक देव जी अपने कुछ दोस्तों के साथ तीर्थयात्रा पर निकल पड़े थे।
भारत, अफगानिस्तान, अरब समेत कई देशों में भ्रमण के साथ ही गुरु नानक देव जी ने लोगों को उपदेश भी दिये। बाद में सिख समुदाय के गुरु बने। 551वें गुरु नानक जयंती पर अपनों से कुछ खास संदेश शेयर करें –
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेवनहार।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
जगत झूठ है सच है ईश्वर
तुमने ही बतलाया।
वेद पुरान कुरान सभी का
सार हमें समझाया ।
पावन ‘गुरुवाणी’ से हरते
सब अज्ञान हमारे॥
जय जय गुरु नानक प्यारे॥
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई।
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती
ज्यो कर सूरज निकलेया, तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंड जग चानन होवा, काल तार्न गुरु नानक,
अइया गुरु नानक देव जी दे
प्रकाश उत्सव दी लाख-लाख वदाइया
साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के प्रथम गुरु व संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इनका जन्म पंजाब में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी (वर्तमान में ननकाना साहिब, पाकिस्तान) नामक जगह पर हुआ था।
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमे सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जगत झूठ है सच है ईश्वर
तुमने ही बतलाया।
वेद पुरान कुरान सभी का
सार हमें समझाया ।
पावन ‘गुरुवाणी’ से हरते
सब अज्ञान हमारे॥
जय जय गुरु नानक प्यारे॥
नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
हो लख-लख बधाई आपको,
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको,
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती
नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन दी
सब को लख-लख बधाई