Happy Gudi Padwa 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: इस बार गुड़ी पड़वा का त्योहार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा, ये महाराष्ट्र में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ये पर्व चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है। इस दिन से चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं। गुड़ी पड़वा दो शब्दों से मिलकर बना है जिसका मतलब झंडा और प्रतिपदा है। ऐसे में मान्यता है कि इस दिन लोगों को अपने घरों में पताका फहराना चाहिए।

नए साल की शुरुआत के साथ ही किसानों के लिए फसल के मौसम का प्रतीक भी है ये त्योहार। ऐसा भी कहा जाता है कि ब्रह्मा जी आज के ही दिन संसार की रचना की थी। गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अपनों से शेयर करें ये बधाई संदेश और उन्हें दें नव वर्ष की शुभकामनाएं –

1. नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

2. आई हैं बहारें, नाचें हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम
प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

3. गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा

4. नए पत्ते आते हैं, वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,
हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते,
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं।
गुड़ी पड़वा की बधाई