Happy Govardhan Puja 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: दिवाली के तीन त्योहार (धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली) बीत जाने के बाद अब शनिवार 2 नवंबर को देशभर में श्री कृष्ण की लीला का त्योहार गोवर्धन मनाया जा रहा है।

Govardhan Puja Bhai Dooj 2024 Date LIVE: कब है गोवर्धन पूजा और भाई दूज? यहां जानिए सही मुहूर्त

ऐसे में लोग त्योहार को लेकर तमाम तैयारियों में जुटे हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को गोवर्धन की शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजकर गोवर्धन पूजा के पर्व को और खास बना सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

गोवर्धन पूजा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश-

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्णा आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

घमंड तोड़ इंद्र का
प्रकृति का महत्व समझाया,
ऊंगली पर उठाकर पहाड़
वो ही रक्षक कहलाया,
ऐसे बाल गोपाल लीलाधर को शत-शत प्रणाम।

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री कृष्ण का नारा।

हैप्पी गोवर्धन पूजा

बंसी की धुन पर सबके दुख वो हरता है,
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है।

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं