Happy Ganesh Chaturthi 2021 (Ganpati) Wishes Images, Shayari, Wallpaper, Messages, Status: किसी भी पूजा की शुरुआत भगवान गणेश की आराधना के साथ ही शुरू होती है। हिंदू धर्म में गणपति का महत्व बहुत अधिक होता है। हर महीने की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत भक्त रखते हैं। लेकिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का महत्व खास होता है। ये तीन से दस दिनों का महोत्सव होता है जो देश के हर कोने में धूम-धाम से मनाया जाता है। साल 2021 में इस उत्सव की शुरुआत 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ होगी।
मान्यता ऐसी है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी से शुरू होकर ये महोत्सव अनंत चतुर्दशी को जाकर समाप्त होता है। इन दस दिनों में भक्त विधि-विधान से लंबोदर की पूजा करते हैं, उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं। भक्तों की ऐसी श्रद्धा है कि गणेश चतुर्थी में जो लोग गणेश जी को अपने घरों में विराजते हैं उनके आशीर्वाद से भक्तों के घर में रिद्धि-सिद्ध, धन-धान्य भरा रहता है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।इस खास दिन पर आप अपनों के साथ शुभकामना संदेश भी शेयर कर सकते हैं –
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जब भी आती है कोई मुसीबत
तो इन्होंने ही संभाला है
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!!
ॐ गं गणपतये नमः,
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें
मोदक प्रिय मृद मंगल दाता,
विद्या बारिधि बुद्धि विधाता,
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो है गणेश देवा हमारे,
हैप्पी गणेश चतुर्थी
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें, कुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको गणपति का त्योहार,
शुभ गणेश चतुर्थी
एक नया सूर्योदय, एक नई शुरुआत,
आइए दिव्य भगवान का आशीर्वाद लें,
और अपने दिन की शुरुआत करें,
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन।
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
पका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की जुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यार,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो हैं गणेश देवा हमारे,
हैप्पी गणेश चतुर्थी
चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए,
हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
आपका और खुशियों का,
जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आए,
गणेश हमेशा आपके साथ हो…
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
रिश्तों से बनता है कोई खास,
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत…
हैप्पी गणेश चतुर्थी
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो है गणेश देवा हमारे,
हैप्पी गणेश चतुर्थी
जय जय गणपति देवा
गणपति बाप्पा मोरया.
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता.
जय गणपति देवा।
गणेश पूजा की शुभकामनाएं
भगवान गणपति की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर काम में मिले सफलता
जीवन में न आए भी कोई गम
गणपति उत्सव की शुभकामनाएं
नई खुशियों का इंतजाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं
खुशिया बांटकर हर जगह
यह दिन बप्पा के नाम हो जाए…
गणेश चतुर्थी की बधाईयां।
गणेश जी दें आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां
आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हों
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
यही है कामना हमारी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामना
पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश और भगवान हनुमान की पूजा और ध्यान करना चाहिए।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है….
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे